Posted inबॉलीवुड

सोफिया हयात ने खोला बॉलीवुड का काला सच, उठाई बिगबॉस के बहिष्कार की मांग

सोफिया हयात ने खोला बॉलीवुड का काला सच, उठाई बिगबॉस के बहिष्कार की मांग

बिग बॉस’ के सातवें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली सोफिया हयात ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, कि  ‘हाल ही में जान कुमार सानू को ‘बिग बॉस 14’ का पहला प्रतियोगी घोषित किया गया है। एक और स्टार किड इस शो का हिस्सा बन गया। मैं व्यक्तिगत रूप से काफी निराश हूं, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से हम लगातार देख रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ? वह वंशवाद के शिकार हुए और हमने उन्हें इंडस्ट्री के बुरे बर्ताव के चलते खो दिया है।’

क्या था सोफिया का पोस्ट

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोफिया ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, कि ‘बिग बॉस को इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि आसपास की दुनिया में इस वक्त क्या चल रहा है? जब मैं बिग बॉस में थी तो मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया गया। मैं हर उस नारी का नेतृत्व कर रही थी, जिनकी कभी सुनी नहीं जाती और उनके साथ बर्ताव अच्छा नहीं किया जाता।

इस समय सुशांत हर उस इंसान का नेतृत्व कर रहे हैं जो वंशवाद के शिकार हैं। अब यह आपके ऊपर है कि आप सुशांत का समर्थन करते हैं या नहीं। अगर करना है तो आपको बिग बॉस का बहिष्कार करना चाहिए।’

कलाकार को स्टार बनाने की शक्ति केवल में दर्शकों में

सोफिया ने यह भी कहा है कि किसी भी कलाकार को स्टार बनाने की शक्ति किसी फिल्म इंडस्ट्री में या सलमान खान में नहीं है। वह सिर्फ दर्शक ही हैं जो कलाकारों को बनाते और बिगड़ते हैं। ये बात तो है कि अगर हम दर्शक चाहे तो वो एक पल में किसी को भी राजा से रंक और रंक से राजा बना सकते है।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

सलमान खान ने बताया क्यों भरी बिगबॉस होस्ट करने की हामी |

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इस फिल्म से डेब्यू को तैयार |

हिंदी जोक्स : संता अपनी पड़ोसन को KISS कर रहा था, उसने पूछा ‘तुम्हारा पति आ गया तो’ पड़ोसन बोली |

पद्मिनी एकादशी क्या है, क्या है मंत्र और व्रत कथा, पूजा विधि |

दैनिक भविष्यवाणी: 26 सितंबर 2020: जन्मतिथि के अनुसार जाने कैसा रहेगा आपका आज का दिन |

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version