Posted inबॉलीवुड

South industry के ऐसे बड़े एक्टर्स जिन्होंने कई बार बॉलीवुड पर दिए सनसनीखेज बयान

South Industry के ऐसे बड़े एक्टर्स जिन्होंने कई बार बॉलीवुड पर दिए सनसनीखेज बयान

बॉलीवुड (Bollywood)  पर दिए गए हाल ही में महेश बाबू के बयान ने फिल्मी गलियारों में हंगामा मचा दिया था। पर ऐसा यह पहली बार नहीं हुआ हैं। इस से पहले भी साउथ इंडस्ट्री  (south industry) के कई स्टार्स ने बॉलीवुड पर अपने बेबाक बयान से सभी को हैरानी में डाला हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में महेश बाबू के बॉलीवुड इंडस्ट्री पर दिए बयान के बाद यह मुद्दा और गर्मा गया था। आज हम बात करने वाले हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारें में जिन्होंने बॉलीवुड पर दिए थे अपने ऐसे बयान।

साउथ के 6 सेलेब्स जो अपने बयान से बने चर्चाओं का विषय

.1 महेश बाबू

साउथ इंडस्ट्री (south industry) एक्टर महेश बाबू (mahesh babu) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता।  मैं जहाँ हूँ वहीं बहुत खुशा हूं । साथ ही महेश बाबू ने कहा था, वह कभी बॉलीवुड में नहीं जाना चाहते हैं। मेरा सपना एक बड़े आदमी बनने का था, जो यहाँ ही पूरा हो गया हैं। मैं आज जो भी हूँ मेरी इंडस्ट्री की वजह से हूँ।

 

2. प्रियामणि

साउथ इंडस्ट्री (south industry) इंडस्ट्री की अभिनेत्री प्रियामणि(priyamani) साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस  हैं। प्रियामणि साउथ की कई फिल्मों में काम किया हैं। अपने एक इंटरव्यू में प्रियामणि ने कहा था कि पहले बॉलीवुड में श्रीदेवी, हेमा मालिनी, वैजयंतीमाला जैसी कई एक्ट्रेस  हमारे पास थी। जिन्होंने फिल्मों में कई भाषाओं का इस्तेमाल किया था। एक समय में इन अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में राज किया था। अब के समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ फिल्मों में हिंदी भाषा का ही प्रयोग किया जाता हैं पर आज के समय में साउथ की फिल्मों को भी अच्छा रीस्पान्स मिल रहा हैं। इस बात सें मैं खुश हूँ।

 

3. श्रुति हसन

अभिनेत्री श्रुति हसन (Shruti Haasan) अब के समय में बॉलीवुड (bollywood) भी एक्टिव हैं पर इस पर श्रुति हसन ने कहा मैं यहां एक बाहरी व्यक्ति की तरह ही महसूस करती हूँ। श्रुति ने कई साउथ की फिल्मों में काम किया हैं। इसके बाद ही श्रुति ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था।

.4 यश

केजीएफ अभिनेता यश (yash)ने अपने एक इंटरव्यू में कहा थी कि पहले के समय में साउथ इंडस्ट्री (south industry)  की फिल्मों को कोई भी इतना नहीं जानता था। जब से साउथ की डब फिल्में आने लगी हैं तब से इंडिया में साउथ की फिल्मों को अच्छा रीस्पान्स मिलने लगा हैं। यह सब रातों रात नहीं हुआ हैं। हिंदी फिल्मों से ज्यादा अब साउथ की फिल्में ज्यादा कमाने लगी हैं।

.5 धनुष

साउथ इंडस्ट्री (south industry) अभिनेता धनुष (Dhanush) ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि, मैं हमेशा दक्षिण और उत्तर भारतीय फिल्मों के खिलाफ था। यह काफी अलग हैं मैं चाहता हूँ कि दोनों इंडस्ट्री एक साथ मिलकर दोनों भाषाओं को आगे बढ़ाए।

6. राम चरण

अभिनेता रामचरण (Ram Charan) इस मुद्दे पर कहते है कि मैं चाहतो हूं की विभिन्न क्षेत्रों के अभिनेता और निर्देशकों के बीच एस साथ सहयोग से एक फिल्म बनाई जाए जिसमें दक्षिण को पूरा किया जाए। सलमान खान( salman khan) ने भी अपने एक ट्वीट में लिखा था कि मुझे राजमौली जी का काम बहुत पंसद हैं लेकिन साउथ इंडस्ट्री (south) में हमारी फिल्मों की सराहना क्यों नहीं हो रही हैं। हर निर्देशक को राजमौली जैसी ही फिल्में लिखनी चाहिए।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version