Posted inबॉलीवुड

‘तुम नहीं, तुम्हारी मां पसंद है…’ दिग्गज डारयेक्टर ने अपने बयान से मचाई कॉन्ट्रोवर्सी, फिर सामने आया बॉलीवुड का घिनौना चेहरा

Sridevi-Not-You-I-Like-Your-Mother-Veteran-Director-Created-Controversy-With-His-Statement

Sridevi: श्रीदेवी का नाम बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है। भले ही आज वह हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन आज भी उनको याद किया जाता है। श्रीदेवी के लिए फेमस डायरेक्ट राम गोपाल वर्मा की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। एक वक्त ऐसा था, जब वह उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते थे। वह उनके साथ फिल्म भी करना चाहते थे। जिसका जिक्र वह खुद एक इंटरव्यू में कर चुके हैं। अब एक बार फिर से वह श्रीदेवी (Sridevi) और उनकी बेटी जाह्नवी कपूर के बारे में टिप्पणी करके सुर्खियों में आ गए हैं।

जाह्नवी कपूर में नजर नहीं आती Sridevi

Sridevi-Janhvi Kapoor

हाल ही में रामगोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में एक बार फिर से श्रीदेवी (Sridevi) के बारे में बात की, लेकिन इस बार उन्होंने उनकी बेटी, एक्ट्रेस जाह्ववी कपूर के बारे में भी अपने विचार शेयर किए। रामगोपाल वर्मा ने कहा, मुझे अभी भी जाह्नवी में श्रीदेवी नजर नहीं आती। हालांकि, इससे पहले साउथ एक्टर और जाह्नवी के देवरा को-स्टार जूनियर एनटीआर ने कहा था कि फिल्म के लिए एक फोटोशूट के दौरान, एक पल ऐसा आया जब जाह्ववी अपनी मां की तरह हूबहू लगीं।

रामगोपाल वर्मा ने की Sridevi की तारीफ

Sridevi

रामगोपाल वर्मा ने श्रीदेवी (Sridevi) की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि चाहे पड़ाहरेल्ला वयासु हो या वसंत कोकिला, उन्होंने कई तरह की परफॉर्मेंस दी हैं। असल बात बताई जाए, तो उन्हें एक्टिंग करते हुए देखकर मैं भूल जाता था कि मैं एक फिल्ममेकर हूं और उन्हें एक दर्शक की तरह देखने लगता था। एनटीआर की बात पर उन्होंने अपना रिएक्शन देते हुए बोला कि एक्टर को श्रीदेवी का हैंगओवर होगा, इसलिए ये बात कह दी होगी।

Sridevi की बेटी के साथ काम नहीं करना चाहते रामगोपाल वर्मा

Sridevi-Janhvi Kapoor

जब रामगोपाल वर्मा से श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ कोलैबोरेशन की बात पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि मुझे मां पसंद थीं, लेकिन बेटी नहीं पसंद है और ये मैं निगेटिव नहीं बोल रहा हूं। फिल्ममेकर ने कहा कि मेरे करियर के दौरान कई सारे बड़े एक्टर्स रहे हैं। जिनसे मेरा खास कनेक्शन नहीं बन पाया है, जिनमें से जाह्नवी कपूर का भी नाम शामिल है।

फिलहाल, मेरा जाह्नवी के साथ फिल्म करने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, जाह्ववी इस वक्त कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, वहीं फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा भी वापसी की तैयारी कर रहे हैं। वह जल्द ही मनोज बायपेयी के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: बच्चन परिवार में ‘All is well’, तलाक की खबरों के बीच ट्रिप पर निकले ऐश्वर्या – अभिषेक, बेटी भी साथ आई नजर

सिडनी टेस्ट में विराट कोहली की लगी लॉटरी, रोहित के बाहर होते ही मिली टेस्ट कप्तानी, आखिरी मैच में संभाली कमान

Exit mobile version