Posted inबॉलीवुड

2 बच्चों के बाप पर दिल हार बैठी ये बॉलीवुड अभिनेत्री, बिन ब्याही ही बन गई बूढ़े आदमी के बच्चे की माँ

2 बच्चों के बाप पर दिल हार बैठी ये बॉलीवुड अभिनेत्री, बिन ब्याही ही बन गई बूढ़े आदमी के बच्चे की माँ

Sridevi: बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर बड़े सितारों की लव स्टोरीज की चर्चा होती रहती हैं। इनमें से कुछ की लवस्टोरी मुकम्मल हो गईं, तो कुछ की अधूरी रह गई। आज हम आपको बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार एक्ट्रेस यानी श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर की प्रेमकहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। कैसे एक्ट्रेस दो बच्चों के पिता पर अपना दिल हार बैठी। कई मुश्किलों के बीच इनका प्यार सफल हुआ और प्यार करने वाले एक हो गए।

शादीशुदा मर्दे से हुआ Sridevi को प्यार

Sridevi-Boni Kapoor

श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर की लवस्टोरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर प्रेम कहानियों में से एक हैं। बोनी कपूर को जब श्रीदेवी से प्यार हुआ तब वह मोना शौरी कपूर से शादीशुदा थे। जब उन्होंने पहली बार श्रीदेवी से अपने प्यार का इजहार किया और शादी के लिए उन्हें प्रपोज किया तो एक्ट्रेस हैरान रह गई थीं।

श्रीदेवी ने बोनी कपूर से 6 महीने तक बाद नहीं की थी। इस बात का खुलासा खुद प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने किया था कि उन्होंने कैसे बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार को प्रपोज किया था और उसके बाद एक्ट्रेस का क्या रिएक्शन था।

Sridevi को मनाने में लगे थे 5-6 साल

Sridevi-Boni Kapoor

एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने श्रीदेवी (Sridevi) को लेकर बात की थी। जिसमें उन्होंने कहा, मैं उनसे प्यार करता था, उनसे प्यार करता हूं और मरते दम तक उन्हें प्यार करता रहूंगा। मैं उनके प्यार में पागल था उन्होंने कहा, मुझे श्रीदेवी को मनाने में लगभग 5-6 साल लग गए थे। जब मैंने उन्हें प्रपोज किया था, तो वह हैरान रह गईं और मुझसे पूछा कि आप शादीशुदा हो और आपके दो बच्चे हैं।

आप मुझसे ऐसा कैसे कह सकते हैं? बोनी कपूर ने आगे बताया कि मेरे दिल में जो था, वो मैंने बोल दिया, उसके बाद किस्मत ने मेरा साथ दिया और बात बन गई। जब कोई ऐसी महिला, जिनकी खूबसूरती की हर कोई तारीफ करता है, वह अगर आपके साथ जिंदगी बिताने के लिए तैयार हो जाए तो उससे बेहतर क्या हो सकता है।

शादी से पहले प्रेग्नेंट थी Sridevi

Sridevi-Boni Kapoor

बता दें कि बोनी कपूर ने अपनी पत्नी मोना को श्रीदेवी (Sridevi) के बारे में सब बता दिया था। उन्होंने कहा, मैं हमेशा ईमानदारी में विश्वास करता हूं और मैंने मोना को सब कुछ बता दिया था। प्यार कभी परफेक्ट नहीं होता और कभी-कभी इमोशंस हमारे कंट्रोल से बाहर होते हैं, लेकिन मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं अपनी फीलिंगस को लेकर ट्रांसपेरेंट रहूं। बता दें कि श्रीदेवी पर मोना और बोनी कपूर की शादी को तोड़ने के आरोप लगे थे।

खबरें तो ये भी थी कि श्रीदेवी बोनी से शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं जिसकी वजह से दोनों ने आनन-फानन में शादी रचाई थी। दोनों की दो बेटियां हैं, जिनके नाम जाह्नवी और खुशी कपूर है। साल 2018 में एक एक्सीडेंट में एक्ट्रेस की मौत के बाद बोनी कपूर अकेले हो गए। हालांकि बोनी कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह आज भी अपनी पत्नी श्रीदेवी को बहुत मिस करते हैं।

ये भी पढ़ें: सलीम खान ने सलमान खान की शादी पर तोड़ी चुप्पी, बताया 59 साल की उम्र तक पहुँचने के बावजूद क्यों नहीं की शादी

मोहम्मद शमी को अब ODI टीम इंडिया में रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 खिलाड़ी, नंबर-2 जहीर खान का छोटा भाई

Exit mobile version