Posted inबॉलीवुड

सुशांत केस में सीबीआई ने अब कही ऐसी बात, न्याय मांगने वालों को आएगी पसंद

सुशांत केस में सीबीआई ने अब कही ऐसी बात, न्याय मांगने वालों को आएगी पसंद

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है। हालाँकि इस मामले में तीन जांच एजेंसियां सुबूत खंगालने में लगी हुई है। वहीं सुनवाई में सीबीआई ने शुक्रवार को बॉम्बे उच्च न्यायालय को बताया कि मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी मीडिया में लीक नहीं की थी। फिलहाल मामले को लेकर अगले हफ्ते भी सुनवाई होगी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच से संबंधित कवरेज को नियंत्रण में रखने के निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया गया है।

इस मामले में सीबीआई की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह का कहना है कि जून में अभिनेता की आत्महत्या से संबंधित मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी कोई जानकारी लीक नहीं की थी। आगे उनका कहना है कि मामले में जांच कर रही सभी तीनों केन्द्रीय एजेंसियों ने अदालत में एफिडेविट दायर किए थे, उसमे कहा गया था कि उन्होंने जांच-संबंधी किसी भी जानकारी को लीक नहीं किया है। सिंह ने कहा कि ‘हम अपनी जिम्मेदारियों को जानते हैं और किसी भी एजेंसी द्वारा जानकारी लीक करने का कोई सवाल ही नहीं है।’

न्यूज़ चैनलों पर उठे थे सवाल

इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं ने दावा किया था कि न्यूज़ चैनल संवेदनशील जानकारी प्रसारित कर रहे हैं। वही याचिकाकर्ताओं का कहना था कि इस तरह की जानकारी चैनलों को कैसे मिल रही है। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया था कि जांच एजेंसियां उनकी सोर्स रही होंगी। मामले में पक्षकार बनाए गए केंद्र सरकार, राष्ट्रीय प्रसारण मानक प्राधिकरण और न्यूज़ चैनलों ने उच्च न्यायालय को बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एक सेल्फ रेग्युलेटरी सिस्टम है।

बेंच ने कहा

‘मीडिया पहले निष्पक्ष था। मामले में ‘मीडिया ट्रायल’ के बारे में जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि मीडिया का अब काफी ज्यादा ‘ध्रुवीकरण’ हो गया है और यह उसे कंट्रोल करने का नहीं बल्कि उसके काम में संतुलन कायम करने का सवाल है।यह पर मुद्दा यह है कि किसी की मौत हो गई है और आरोप है कि आप दखल दे रहे हैं। ‘

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version