&Quot;मिर्जापुर 2&Quot; के ये दमदार डॉयलॉग्स बन चुके हैं सबकी पहली पसंद

मुंबई : इन दिनों वेब सीरीज ने अमेजन प्राइम पर, डिज्नी हॉटस्टार पर अपना सिक्का जमाये रखा है. वहीं अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज “मिर्जापुर 2” प्राइम वीडियो पर 22 अक्टूबर से रिलीज हो चूका है. वेब सीरीज मिर्ज़ापुर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया और मिर्जापुर के इस पार्ट को भी दर्शकों ने ढ़ेर सारा प्यार दे रहे हैं. इस सीरीज में जो डॉयलोग्स वो बहुत ही दमदार हैं. लोगों को इसमें के सारे डॉयलोग्स मुँह जुबानी याद है. वैसे हम बता देना चाहते हैं कि दोनों पार्ट्स में अलग-अलग डॉयलोग्स हैं.

इस सीजन में पुराने कलाकारों के अलावा कुछ नए चेहरों को भी जोड़ा गया है

मिर्ज़ापुर सीजन 2 में मुख्य भूमिका में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, रसीका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और हर्षिता गौर के अलावा विजय वर्मा, ईशा तलवार और प्रियांशु पैनयुली करिदार निभा रहे है. इस सीजन में कुछ अन्य कलाकारों को भी जोड़ा गया हैं. पिछले सीजन में विजय शर्मा, ईशा तलवार और प्रियांशु पैनयुली की कोई भूमिका नहीं थी.

अपने इन दमदार डॉयलोग्स से धमाल मचाने में कामयाब हो ही सीजन 2

पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी जो किरदार है वो जबरदस्त हैं. बता दें कि अभी तक ओटीटी प्लेटफार्म में रिजील होने के बाद इसके 10 पार्ट को प्रसारित किया जा चूका है. इस बार के सीजन के हिट होने की मुख्य वजह इसमें बोले गए डायलॉग को माना जा रहा है. पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन के डॉयलॉग्स काफी अच्छे और उम्दा हैं. तो चलिए इस सीजन के कुछ डॉयलोग्स हम आपको बताते हैं जो दर्शकों को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है.

1. शादीशुदा मर्द को अपनी स्त्री से भय न हो तो इसका मतलब है कि शादी में कुछ गड़बड़ है.

2. कुछ लोग बाहूबली पैदा होते हैं और कुछ को बनाना पड़ता है, इनको बाहुबली बनाएंगे.

3. दिखाते समय कॉन्फिडेंस हो तो पब्लिक पूछती नहीं कि फाइल में क्या है.

4. शर्मा से क्या शर्माना, दिस इज ए कॉमन डिजीज.

5. औरत चाहे चंबल की हो या पूर्वांचल की, जब गन उठाई है तो इसका मतलब है कि दिक्कत में है.

6. जब कुर्बानी देने का टाइम आए तो सिपाही की दी जाती है। राजा और राजकुमार जिंदा रहते हैं गद्दी पर बैठने के लिए.

7. बातें ज्यादा हुई नहीं, बस आहट लेकर आ गए.

8. हमारा उद्देश्य एक है… जान से मारेंगे… क्योंकि मारेंगे तभी जी पाएंगे.

9. नेता जी बनना है तो गुंडे पालों, गुंडे मत बनो.

10. गद्दी पर चाहे हम बैठें या मुन्ना नियम सेम होगा.

 

 

 

ये भी पढ़े:

Happy birtyday: कमल हासन के एक फैसले ने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार,जानें कैसे |

ड्रग्स मामले में फंसने के बाद दीपिका पादुकोण ने पहली बार किया ये पोस्ट |

11 NOVEMBER 2020: भारत में कोविड-19 के मामले 86 लाख के पार, रिकवरी रेट भी बढ़ी |

अक्षय कुमार इस वजह से नहीं करते हैं शाहरुख खान के साथ कोई फिल्म |

घरेलू नुस्खे में जरूरत से ज्यादा काढ़ा हमारे शरीर को पंहुचाता है नुक्सान |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *