Sudhir Dalvi: मशहूर एक्टर सुधीर दलवी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और गंभीर बीमारी सेप्सिस से जूझ रहे हैं. अब उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर 15 लाख रूपये की आर्थिक मदद की अपील की है. हालांकि अब तक उनकी बीमारी पर 10 लाख रूपये तक खर्च हो चुके हैं. लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं आया है. लिहाजा, उनका परिवार आर्थिक मदद मांगने के लिए मजबूर हो गया है.
कभी एक वक्त था, जब सुधीर (Sudhir Dalvi) टीवी की दुनिया पर राज करते थे. आज उनकी ऐसी हालत जान फैंस भी भावुक हो गए हैं. आइए तो विस्तार से जानते हैं सुधीर दलवी के बारे में…..
‘शिरडी के साईं बाबा’ से मिली Sudhir Dalvi को पहचान
सुधीर दलवी ने साल 1977 में फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ से अपनी पहचान बनाई थी. उनके इस किरदार को फैंस से खूब प्यार मिला था. उनकी एक्टिंग को देखकर ऑडियंस इतनी इंप्रेस थी कि वह ये मान बैठी थी कि सुधीर दलवी ही असली साईं बाबा हैं. ‘शिरडी के साईं बाबा’ अशोक वी. भूषण द्वारा लिखित और निर्देशित आधारित फिल्म है. जिसमें सुधरी दलवी (Sudhir Dalvi) ने साईं बाबा की मुख्य भूमिका निभाई थी. जबकि फिल्म में मनोज कुमार, हेमा मालिनी, राजेंद्र कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा जैसै दिग्गज सितारे भी दिखाई दिए थे.
इन फिल्मों में भी आ चुके नजर
सुधीर दलवी ने अपने करियर में फिल्म के अलावा टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. जिसकी वजह से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. सुधीर (Sudhir Dalvi) ने टीवी के ऐतिहासित शो ‘रामायण’ में ऋषि वशिष्ट का किरदार निभाया था. जिसके लिए उन्हें दर्शकों की सराहना मिली. इसके बाद एक्टर 1989 में ‘चांदनी’, 1978 में आई ‘जुनून’ और साल 2003 में आई ‘एक्सक्यूज मी’ में दिखाई दिए.
वहीं, सुधीर दलवी आखिरी बार टीवी शो ‘वो हुए ना हमारे’ (2006) में आखिरी बार दिखाई दिए थे। यह शो उनके करियर का अंतिम प्रोजेक्ट बना. इसके बाद से ही वह इंडस्ट्री से दूर हैं और गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आखिरकार दूल्हा बन ही गए अनूप जलोटा, देखें दुल्हन की तस्वीर
