Sujata Mehta: नब्बे के दशक के फेमस एक्टर सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर के खूब चर्चे रहे थे। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया, लेकिन फिल्मी गलियारों में दबे मुंह उनके रिश्ते की चर्चा होती थी। वहीं अब इस जोड़ी के साथ एक फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस सुजाता मेहता (Sujata Mehta) ने इनकी रूमर्ड लव स्टोरी को लेकर खुलासा किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है।
सनी देओल-डिंपल का था अफेयर – Sujata Mehta
सनी देओल और डिपंल कपाड़िया के साथ 1993 की फिल्म गुनाह में एक्ट्रेस सुजाता मेहता (Sujata Mehta) ने भी काम किया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस जोड़ी के रूमर्ड अफेयर को लेकर बात की। सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए, सुजाता ने कहा, “मैंने उनके साथ गुनाह की थी, उनके बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री थी और वे दोनों मेरे करीब थे। चूंकि हम साथ काम कर रहे थे इसलिए छिपाने के लिए कुछ भी नहीं था। हमारे प्रोफेशन में, मुझे लगता है कि सब कुछ बहुत प्रोफेशनल है। सब लोग अपना काम करते हैं, निकल जाते हैं। गुनाह के सेट पर जब भी हम लोग शूट पर गए, उनकी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी। उनका साथ होना तय था।”
राजेश खन्ना की फिल्म से किया रिप्लेस – Sujata Mehta
इसी इंटरव्यू में सुजाता मेहता (Sujata Mehta) ने यह भी बताया कि उन्हें राजेश खन्ना की फिल्म जय जय शिव शंकर में कास्ट किया गया था। उन्हें फीमेल लीड रोल दिया गया था, लेकिन बाद में डिंपल कपाड़िया से रिप्लेस कर दिया गया। इसके पीछे की वजह थी कि उनके बच्चे अपने पैरेंट्स को फिर से साथ देखना चाहते हैं। राजेश खन्ना और डिंपल अलग-अलग हो गए थे और करियर में गिरावट आ गई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह राजेश खन्ना से एयरपोर्ट पर मिलीं तो उन्हें राजेश खन्ना के डिप्रेशन में होने का अहसास हो गया था। हालांकि, फिल्म कभी भी पूरी नहीं हो पाई और न ही रिलीज हुई।
ऐसा रहा Sujata Mehta का फिल्मी करियर
वहीं सुजाता मेहता (Sujata Mehta) के बारे में बात करें तो उन्होंने काफी कम उम्र से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्हें 1986 में आई फिल्म प्रतिघाट के लिए काफी याद किया जाता है। इस फिल्म में वह लीड रोल में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने, गुनाह, यतीम जैसी फिल्मों में भी सपोर्टिंग रोल निभाए हैं। वह 1987 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म पुरुषार्थम का भी हिस्सा रही थीं। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। आखिरी बार सुजाता फिल्म धारा 370 में नजर आई थीं जो 2019 में रिलीज हुई थी।