गुजरे जामने की मशहूर अभिनेत्री राखी (Rakhee) को आपने बहुत सी हिंदी फिल्मों में मां के किरदार में देखा होगा। एक्ट्रेस की मां की एक्टिंग देख कर हर कोई उनके दर्द को अपना समझ लेता था। राखी (Rakhee) ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बेहतरीन मां का रोल निभाया हैं। जिन में शक्ति (Shakti), मुकद्दर का सिकन्दर (Muqaddar Ka Sikandar), करण अर्जुन (Karan Arjun) और राम लखन (Ram Lakhan) जैसी फिल्में शामिल हैं।
बता दें कि राखी ने अपने मां के रोल से बॉलीवुड में अपनी ऐसी जगह बनाई थी की हर फिल्ममेकर अपनी फिल्म में उन्हें ही मां का रोल देना चाहता था और उनकी एक्टिंग के दिवाने थे। एक बार खुद सुनील दत्त (Sunil Dutt) जैसे बड़े अभिनेता भी राखी की एक्टिंग देख कर रोने लगे थे।
Rakhee ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को रूलाया
दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री राखी (Rakhee) अपने करियर में बड़े से बड़े अभिनेता के साथ भी काम कर चुकी हैं। बता दें कि जब राखी फिल्म ‘रेश्मा और शेरा’ कर रही थी तो उनकी फिल्म में एक दृश्य ऐसा था जब उन्हें नई नवेली दुल्हन के विधवा होने की एक्टिंग करनी थी। उस दृश्य में राखी ने अपनी एक्टिंग के जरिये ऐसी जान डाली थी कि वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे। यहीं नहीं बल्कि वहां मौजूद सुनील दत्त की आंखों में भी आंसू आ गए थे।
सुनील दत्त ने की तारीफ
विधवा के दृश्य में जब राखी (Rakhee) ने अपनी चूड़ियां तोड़ीं और उसके बाद माथे की बिंदी मिटाई और जोर – जोर से रोने लगी। उसे देख कर सुनील दत्त तक की आंखों में आंसू आ गए थे जो खुद अपनी अदाकारी के लिए मशहूर थे। यहीं नहीं सुनील दत्त ने अपने एक इंटरव्यू में राखी की तारीफ करते हुए कहा था कि, राखी की जैसी एक्टिंग कोई नहीं कर सकता हैं। उस की एक्टिंग को देख कर पल भर के लिए ऐसा लगा था, जैसे सच में कोई हादसा हुआ हैं।
अकेले जिंदगी बिता रही हैं एक्ट्रेस
बहरहाल राखी (Rakhee) फिल्मों की दुनिया से दूर अकेले ही अपनी जिंदगी बिता रही हैं। लेकिन उन्होंने काफी समय पहले अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, वह अपने फार्म हाउस पर सुकून से अपनी जिंदगी का आनंद ले रही और खुशी से अकेले रह रही हैं। बता दें कि राखी की सबसे खास बात यही हैं कि वह अपने सारे काम खुद ही करना पसंद करती हैं और वह इस समय अपने पनवेल के फार्म हाउस में रह रही हैं।
यह भी पढ़िये :