Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनके और पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। दोनों की शादी को 38 साल होने वाले हैं ऐसे में उनके तलाक की खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया है। बता दें कि हाल ही में गोविंदा (Govinda) की पत्नी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मर्द गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं इसलिए पुरुषों पर भरोसा मत को और गोविंदा भी 60 की उम्र में सठिया गए हैं।
Govinda की पत्नी ने प्यार को बताया अंधा
हाल ही में गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता ने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था, “प्यार अंधा होता है, आंखें अब खुल रही हैं। उन्होंने यह भी हिंट दिया था कि उनके और उनके पति के बीच रिश्ते अब अच्छे नहीं हैं। वे अब अलग-अलग रहते हैं। हमारे पास दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लेट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं। हम फ्लैट में रहते हैं, जबकि गोविंदा अपनी मीटिंग के बाद देर से आता है। उसे बात करना बहुत पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इक्ट्ठा करता है और उनके साथ बैठकर बातें करता है।”
अगले जन्म Govinda की पत्नी नहीं बनना चाहती सुनीता
इसी इंटरव्यू में सुनीता ने ये भी कहा था कि वह अगले जन्म में गोविंदा (Govinda) को अपना पति नहीं बनाना चाहती। उनकी इस बात से साफ है कि उनके रिश्ते में कुछ भी ऐसा नहीं जिसे वह संभालकर रखें। सुनीता ने कहा था कि अगले जन्म में एक ऐसे जीवनसाथी की उम्मीद करती हैं जो उनके जैसी ही चीजें करें, क्योंकि उन्होंने गोविंदा के साथ कभी कोई छोटी खुशियां नहीं देखीं। सुनीता ने कहा, “मैंने उससे कहा है कि मेरे अगले जन्म में, वह मेरा पति नहीं होना चाहिए। वह छुट्टियों पर नहीं जाता। में एक ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती है और सड़कों पर पानी पूरी खाना चाहती है। वह काम में बहुत समय बिताता है। मुझे एक भी ऐसा वाकया याद नहीं जब हम दोनों फिल्म देखने गए हों।”
60 के बाद लोग सठिया जाते हैं – सुनीता आहूजा
सुनीता से जब गोविंदा (Govinda) को लेकर इनसिक्योरिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा – दिल पर पत्थर रखना पड़ता है क्योंकि कभी यहां लिंक अप, कभी वहां। लेकिन अक्सर वह बिना रुके काम करते रहते थे, इसलिए अफेयर करने का टाइम ही नहीं था। फिर उन्होंने कहा कि वह उस समय इनसिक्योर नहीं थीं, लेकिन अब वह हैं क्योंकि अब गोविंदा काम नहीं कर रहा है, तो मुझे इनसिक्योरिटी है कि कहीं अफेयर न कर ले। 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं। सुनीता ने कहा मर्दों पर अधिक भरोसा मत करो, गिरगिट होते हैं ये लोग। बता दें कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि गोविंदा का अफेयर एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ चल रहा है। हालांकि इन खबरों को लेकर अभी किसी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: सालों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं गोविंदा और सुनीता, दोनों बच्चे भी इस वजह से नहीं करते हैं बात