80 के दशक की बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी धर्मेंद्र संग अपने रिश्तों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी से तो आप सब वाकिफ होंगे, दोनों के मोहब्बत के किस्से बेहद दिलचस्प रहे हैं. धर्मेंद्र ने अपने चार बच्चों और पहली पत्नी को छोड़कर हेमा के साथ शादी करने का फैसला किया था और आज दोनों की शादी के 40 साल बीत चुके हैं.
शादी के 40 साल बाद भी बसंती और वीरू की जोड़ी देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ जाता है,लेकिन आपने शायद ही कभी गौर किया होगा कि आखिर सनी देओल और बॉबी देओल का रिश्ता अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी संग कैसा है? आज हम आपके लिए ऐसा वाकया लेकर आए हैं, जब हेमा मालिनी ने अपने सौतेले बच्चों संग रिश्तों को लेकर खुलासा किया था..
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी कैसे हुए एक
फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड जगत में कदम रखने वाले धर्मेंद्र शादीशुदा लाइफ के बाद भी हेमा मालिनी को दिल दे बैठे थे. आपको बता दें कि, हेमा मालिनी से पहले साल 1957 में धर्मेंद्र ने प्रकाश गौर से शादी की थी, पहली शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल, और अजीता देओल हुए थे. लेकिन शादीशुदा लाइफ के बाद भी हेमा मालिनी को पहली नजर में धर्मेंद्र दिल दे बैठे थे.
इन दोनों के लिए शादी कर हमेशा के लिए एक दूसरे का होना इतना आसान नहीं था. क्योंकि 70 के दशक की खूबसूरत अदाकारा हेमा मालिनी को तीन-तीन सुपरस्टार्स ने शादी के लिए प्रपोज किया था. इस दौरान संजीव कुमार हेमा मालिनी से मन ही मन बेइंतहा मोहब्बत करते थे, लेकिन खबरों में धर्मेंद्र और हेमा के अफेयर की खबरें सुर्खियों में रहती थी और इस दौरान हेमा की नजदीकियां धर्मेंद्र की ओर बढ़ रही थी.
धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे ऐसे में हेमा मालिनी को समझ नहीं आ रहा था कि वो शादी का फैसला लें या नहीं. ऐसे में कुछ समय बाद दोनों ने खुलकर मीडिया के सामने अपने रिश्ते का इजहार करना शुरू कर दिया था, लेकिन प्रकाश गौर धर्मेंद्र को तलाक देने के तैयार नहीं थी. ऐसे में मोहब्बत को एक करने के लिए हेमा और धर्मेंद्र ने वो फैसला ले डाला, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. दोनों ने शादी के लिए इस्लाम धर्म कुबुल कर लिया और साल 1980 में एक दूसरे से निकाह कर लिया था.
सौतेली मां के साथ ऐसा है सनी और बॉबी का रिश्ता
साल 2017 में अपनी बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ के लॉन्चिंग के दौरान हेमा मालिनी ने सनी और बॉबी देओल संग रिश्ते का खुलासा किया था. इस दौरान हेमा ने कहा कि
“जिस प्रकार मां और बेटे का रिश्ता होता है, उसी तरह हमारा भी रिश्ता प्यार से भरा हुआ है. जब भी जरूरत पड़ती है सनी हमेशा धरम जी के साथ हमारे साथ होता है. हेमा ने एक घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था और मुझे गहरी चोट आई थी, तो सबसे पहले सनी घर पर मुझे देखने के लिए पहुंचे थे. वह मुझे इस हालत में देख काफी परेशान था. वह डॉक्टर को सही से इलाज करने की सलाह दे रहे थे और चेहरे पर लगे टांके को सही से हटाने के लिए बोल रहे थे.
हेमा इसे बताते हुए काफी भावुक नजर आई, उन्होंने कहा कि इस दौरान बेटे का प्यार देख बहुत अच्छा लगा था. इससे आप हेमा संग सनी और बॉबी के रिश्तों का अंदाजा लगा सकते हैं.