Posted inबॉलीवुड

जब Dharmendra के बी-ग्रेड मसाला फिल्म में काम करने पर सनी देओल को आ गया था गुस्सा, उठाया था ये कदम

जब Dharmendra के बी-ग्रेड मसाला फिल्म में काम करने पर सनी देओल को आ गया था गुस्सा, उठाया था ये कदम
जब Dharmendra के बी-ग्रेड मसाला फिल्म में काम करने पर सनी देओल को आ गया था गुस्सा, उठाया था ये कदम

गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर (Dharmendra) अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं आज हम इस लेख के जरिये उनकी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा आपको बताने वाले हैं जिस ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थी।

दरअसल धर्मेंद्र एक बार फिल्ममेकर कांति लाल शाह (Kanti Lal Shah) की फिल्म ‘आज का गुंडा’ में अभिनय कर रहे थे। यह वाक्य भी उसी फिल्म के दौरान का था।

Dharmendra ने किया बी ग्रेड फिल्म में काम 

जब Dharmendra के बी-ग्रेड मसाला फिल्म में काम करने पर सनी देओल को आ गया था गुस्सा, उठाया था ये कदम

 

बता दें कि कांति लाल शाह को बी-ग्रेड फिल्मों के लिए जाना जाता हैं। फिल्म ‘आज का गुंडा’ भी एक ऐसी ही बी-ग्रेड मसाला फिल्म थी। वहीं पूरे मामले पर प्रकाश डालें तो इस फिल्म के लिए कांति शाह ने धर्मेंद्र को एक सीन को लिए फिल्म में रोल दिया था। उन्होंने धर्मेंद्र (Dharmendra) के सीने पर तेल लगा कर उन से घुड़सवारी करवाई थी। 

सनी देओल गुस्से में हुए आगबबूला

जब Dharmendra के बी-ग्रेड मसाला फिल्म में काम करने पर सनी देओल को आ गया था गुस्सा, उठाया था ये कदम

खबरों की मानें तो कांति लाल शाह की बातों में ही आकर धर्मेंद्र (Dharmendra) से गलती हो गई थी। एक्टर को नहीं पता था कि, कांति शाह ने उनके बॉडी डबल के ऊपर एक रेप सीन भी फिल्माया था। ऐसे में धर्मेंद्र का घुड़सवारी वाला सीन मिक्स कर के रेप सीन से जोड़ा गया था। हालांकि किसी तरह यह खबर सनी देओल के कानों में पड़ गई कि उनके पिता एडल्ट फिल्म में काम कर रहे ।

फिल्म रिलीज पर लगी रोक

जब Dharmendra के बी-ग्रेड मसाला फिल्म में काम करने पर सनी देओल को आ गया था गुस्सा, उठाया था ये कदम

गौरतलब हैं कि सनी को जब इस बात के बारे में मालूम हुआ था तो वह गुस्से में तिलमिला उठे थे। उन्होंने कांति शाह को अपने घर बुला के इस हरकत के लिए जमकर उन्हें खरी – खोटी सुनाई थी। इतना ही नहीं सनी देओल ने उन्हें लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी थी। जिस से डर के कांति लाल शाह ने फिल्म की रिलीज तक रोक दी थी। खबरों की मानें तो गुस्से में सनी देओल ने कांति शाह को थप्पड़ तक मार दिया था। 

यह भी पढ़िये :

 

Sunny Deol ने अपने पिता Dharmendra की तारीफ में कही ऐसी बातें, कहा – “वह मेरे आइडियल हैं….!!|

Dharmendra और Hema Malini की शादी की खबर सुनकर Sunny Deol ने उठाया था ऐसा कदम, एक्टर को हुआ पछतावा|

Exit mobile version