बॉलीवुड (bollywood) अभिनेता सनी देओल (Sunny deol) के लाडले बेटे करण देओल (karan deol) फिल्मों में एंट्री से पहले ही खबरों में छाए रहते थे। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘पल पल से’ सी थी। यह फिल्म खास नहीं चली। लेकिन इस फिल्म के बाद करण के पास काम की कमी नहीं रही।
फिलहाल वह अपनी आगमी फिल्म ‘अपने 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इन दिनों सनी (Sunny deol) के लाडले बेटे अपने अफेयर के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं।
karan deol द्रिशा को कर रहे हैं डेट
दरअसल सनी देओल (Sunny deol) के बेटे करण की इन दिनों सगाई की खबर छाई हुई हैं। अपने करियर की शुरूआत से ही करण फेमस फील्ममेकर बिमल राय की पड़पोती द्रिशा को लंबे समय से डेट कर रहे है। ऐसे में इनकी सगाई की खबरें सामने आई हैं। बता दें कि करण (karan) और द्रिशा बचपन के दोस्त हैं और साथ में पले बढ़े हुए हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर उड़ती खबरों के बीच करण की टीम का भी बयान सामने आया हैं। टीम की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया हैं कि, सगाई की खबरे एक अफवाह हैं। सगाई की खबरों में कोई सच्चाई नहीं हैं।
दादा धर्मेद्र की तबीयत हुई थी खराब
जानकारी के अनुसार कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था की करण देओल ( karan deol) के दादा अभिनेता धर्मेंद्र देओल की तबीयत खराब रहती है। इसलिए दोनों की शादी जल्दी की जा रही हैं। खबरों की मानें तो हाल ही में धर्मेद्र की तबीयत काफी खराब हो गई थी। जिस वजह से देर रात उन्हें अस्पताल मे भर्ती करवाना पड़ गया था। फिलहाल धर्मेद्र की तबियत ठीक हैं। इन दिनों धर्मेद्र अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बिजी हैं।
फिल्म ‘अपने2’ में दिखाई देगा पूरा देओल परिवार
करण देओल (karan deol) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अपने2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ पिता सनी देओल (Sunny Deol) और दादा धर्मेद्र और चाचा बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। बता दें कि इस फिल्म के जरिये ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा की देओल परिवार एक साथ स्क्रिन शेयर कर रहा हैं। एक साथ इस पूरी फैमली को देखने में अलग ही मजा आने वाला हैं।
यह भी पढ़िये :
Dharmendra और Hema Malini की शादी की खबर सुनकर Sunny Deol ने उठाया था ऐसा कदम, एक्टर को हुआ पछतावा|