Posted inबॉलीवुड

अक्षय कुमार से लेकर अनिल कपूर तक, सनी देओल के दुश्मनों की लिस्ट में शामिल हैं बॉलीवुड के ये 5 एक्टर्स

सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल सिनेमा इंडस्ट्री के एक सुपरस्टार रहे हैं. अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने इंडस्ट्री में कई तरह की फिल्मों में काम किया लेकिन उनके एक्शन अवतार को फैंस से भरपूर प्यार मिला, उनके फेमस डायलॉग आज भी लोगों को मुंहजबानी याद है. मगर क्या आप जानते है कि सिर्फ फिल्मों में ही नही सनी रियल लाइफ में भी जब गुस्से में होते हैं, तो सामने वाले से दुश्मनी तक मोड़ लेते है. जी हां, बॉलीवुड में ऐसे कई हीरो हैं जिनसे सनी की अनबन हुई और आज तक सुलझ नही पाई है. तो चलिए आज बताते हैं कि बॉलीवुड के कौन-कौन से एक्टर सनी देओल के गुस्से का शिकार हो चुके है..

अनिल कपूर

अनिल कपूर और सनी देओल की दुश्मनी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नही है. दरअसल, फिल्म ‘जोशीले’ की रिलीज के दौरान जब वाहवाही में  सनी से पहले अनिल का नाम आया था तो सनी को काफी बुरा लगा था. हालांकि इस फिल्म के बाद भी दोनों ने एक साथ काम किया और फिल्म ‘राम अवतार’ में नज़र आए, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में सनी को अनिल का गला दबाना था मगर वो शूटिंग भूलकर गुस्से में गला तेजी से दबाने लगे थे. इसके बाद जो हुआ अनिल को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और फिर इन दोनों में दोबारा कभी बात नहीं हुई.

अक्षय कुमार

वैसे तो सनी देओल और अक्षय कुमार दोनों कई फिल्म में साथ काम कर चुके हैं लेकिन एक बार इन दोनों के बीच काफी गंभीर हो गई थी जो आज तक नहीं सुलझ पाई है और इस बहस की वजह एक्ट्रेस रवीना टंडन को बताया जाता है. दरअसल, एक बार सनी, रवीना टंडन के साथ एक फिल्म में काम कर रहे थे, तब रवीना ने उनसे जिक्र किया था कि किस तरह से अक्षय ने उन्हें प्यार में धोखा दिया, लेकिन अपने ब्रेकअप की दास्तां सुनाते-सुनाते रवीना इतना टूट गईं कि सनी गुस्से में आग-बबूला हो उठे और वो अक्षय कुमार से लड़ने भी पहुंच गए थे.

आमिर खान

क्या आप जानते हैं कि आमिर खान और सनी देओल में बीते 31 साल से बातचीत नहीं है. जी हां दरअसल इसके पीछे की वजह फिल्म ‘घायल’ और ‘दिल’ का एक साथ रिलीज होना है. माना जाता है कि आमिर ने अपनी फिल्म की रिलीज से पहले सनी से गुजारिश की थी कि वो अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़वा दें, लेकिन सनी ने ऐसा नहीं किया और तभी से दोनों के बीच आज तक बातचीत नहीं होती है. ये बात सुनकर हैरानी जरूर होती है, लेकिन यही सच है.

शाहरुख खान

फिल्म ‘डर’ में शाहरुख खान ने विलेन का रोल अदा किया था और इस फिल्म में शाहरुख के अलावा सनी देओल और जूही चावला भी थे जो कि शाहरुख के अपोजिट थे. फिल्म के एक सीन में जब शाहरुख खान को ज्यादा वाहवाही मिली थी तो सनी देओल इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने अपने जींस की जेब पर ही सारा गुस्सा निकालते हुए उसे फाड़ डाला था और फिर तभी से सनी और शाहरुख के बीच कभी भी बात नहीं हुई है.

अजय देवगन

फिल्म ‘लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ की शूटिंग के दौरान ही सनी देओल और अजय देवगन के रिश्ते में खटास आ गई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि फिल्म में सनी अपने भाई बॉबी को एक अच्छा रोल दिलाना चाहते थे, लेकिन अजय ने ऐसा नहीं होने दिया तभी से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. खैर अजय के पिता वीरू देवगन के निधन के वक्त सनी देओल अपने भाई के साथ उनके घर गए थे.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version