सनी देओल इन अभिनेत्रियों के साथ बना चुके हैं सम्बंध, एक है सुपरस्टार की पत्नी

मुंबई : बॉलीवुड एक्शन हीरो सनी देओल फिल्मों में अपने डॉयलोग के लिए ज्यादा फेमस हैं. इनका सफर बेहद ही अलग रहा है. अपने पिता धर्मेंद्र से इनका नेचर बिलकुल भी अलग है. अक्सर ही आपने फिल्मों में सनी का शर्मिला नेचर देखा होगा. इनके व्यवहार में हमेशा कड़कपन नज़र आती है. फिल्मों में भी सनी को गुस्से वाले इंसान के रूप में ही दिखाया जाता है. तो चलिए आज हम आपको सनी देओल के पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं जिसे सुनकर आप बेशक हैरान हो जायेंगे. फिल्मों में सनी जितना ही रोमांस करने से परहेज करते है लेकिन असल जीवन में अक्सर अपने अफेयर्स को लेकर मीडिया की सुर्खिओं में छाए रहते हैं.

अमृता और सनी फिल्म “बेताब” के दौरान एक-दूसरे के ज्यादा करीब आ गए थे

सनी देओल ने अपनी फिल्म “बेताब” से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह बतौर मुख्य अभिनेत्री के रूप में थीं. फिल्म की शूटिंग के दौरान अमृता और सनी एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. वैसे हम आपको बता दें कि फ़िल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने से पहले ही पूजा नाम की लड़की से शादी कर चुके थे. लेकिन सनी ने अमृता से नज़दीकियां बधाई. उन्होंने पूजा से अपनी शादी के रिश्ते को अमृता से छुपा कर रखा. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया गया यहाँ तक की अमृता सनी देओल के प्यार में पूरी तरह से पागल हो चुकी थीं और उनसे शादी भी करना चाहती थी.

अमृता की माँ नहीं चाहती थी कि उनकी शादी सनी से हो

हालांकि सनी हमेशा से इस रिश्ते को छुपा कर रखना चाहते थे और वो अमृता से शादी के लिए भी तैयार नहीं थे. इस बात की खटक अमृता को हुई और वो अपनी बेटी अमृता के लिए इस रिश्ते के बिलकुल खिलाफ थे. इसी बीच अमृता की माँ ने सनी की छानबीन करवाना शुरू कर दिया जिससे इस बात का खुलासा हुआ कि वो पहले से ही शादीशुदा थे. इस बात को जानने के बाद अमृता बिलकुल टूट सी गयी थीं. सनी के इस राज़ को जानने के बाद अमृता सनी से अपना सारा रिश्ता तोड़ दिया और अपने आप को उनसे पूरी तरह से अलग कर लिया.

11 साल तक इंतज़ार करने के बाद भी सनी ने नहीं दिया अपनी पत्नी को तलाक

अमृता के जाने के बाद सनी की लाइफ में डिंपल कपाड़िया आई. डिंपल को सनी ने अपनी लाइफ में पत्नी का दर्जा दिया था. सनी डिंपल से बेहद प्यार कर बैठे थे लेकिन उन्होंने इस बात को मीडिया से छुपाय रखा. दोनों लगभग 11 साल तक रिलेशनशिप में रहे. यहाँ तक की डिंपल की बेटी ट्विंकल खन्ना सनी को पापा कहकर बुलाया करती थी. 11 साल तक डिंपल ने सनी और पूजा के तलाक़ होने का इंतज़ार किया। डिंपल से प्यार करने के बावजूद सनी ने पूजा को तलाक नहीं दिया इसी कारण वो सनी से अलग हो गई.

सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि की जोड़ी को उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया

इसके बाद सनी देओल ने मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ रिलेशनशिप के चर्चे होने लगे. इन दोनों की जोड़ी को दोनों के फैंस द्वारा खूब प्यार मिला था. दोनों अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आ गए थे. शादीशुदा होने के बावजूद सनी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रिओं के साथ रिलेशनशिप को लेकर सनी अक्सर सुर्खियों में बने रहते है. लेकिन हर बार सनी अपने अफेयर्स को छुपाते है. इसके बावजूद लोगों को उनके रिश्ते के बारे में पता चल जाता है.

इन सबके के अलावा सनी का नाम रवीना टंडन के साथ भी जुड़ चूका है

सनी का नाम अभिनेत्री अमृता सिंह, डिंपल कपाड़िया, मीनाक्षी शेषाद्रि के अलावा इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और हसीन एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ भी जुड़ चूका है. रवीना के साथ भी रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों जल्द-ही एक-दूजे से अलग हो गए. इसके बाद रवीना ने अपने करियर पर ज्यादा फोकस करना सही समझा और सनी से अलग होने की एक वजह यह भी थी वो पहले से ही शादीशुदा थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *