Posted inबॉलीवुड

67 की उम्र में भी सनी देओल नहीं भूले हैं अपना पहला प्यार, परिवार से छिपकर निभा रहे हैं सालों पुराना रिश्ता

Sunny Deol Is Secretly Meeting Dimple Kapadia Even After Years
Sunny Deol is secretly meeting Dimple Kapadia even after years

Sunny Deol: प्रेम कहानियां सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही देखने को नहीं मिलती बल्कि असल जिंदगी में भी हमें कई दिलचस्प प्रेम कहानियां सुनने और देखने को मिलती हैं. आज भी कई सितारों की प्रेम कहानियां काफी मशहूर हैं. सनी देओल (Sunny Deol) और डिंपल कपाड़िया के अफेयर के चर्चे 90 के दशक से मशहूर हैं. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की.

वहीं अब एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने कथित कपल के रिलेशनशिप को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इन चर्चाओं के चलते लंदन से वायरल हुए दोनों के एक ने तहलका मचा दिया है.

Sunny DeoL और डिंपल कपाड़िया की लवस्टोरी

थ्रोबैक का यह (Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिसमें डिंपल कपाड़िया और सनी देओल (Sunny Deol) को लंदन में एक साथ देखा गया. वीडियो में सनी और डिंपल एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे. हालांकि सनी और डिंपल ने इस वीडियो पर कुछ नहीं कहा, लेकिन यह बेहद पुराना वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.

इस वायरल वीडियो पर लोग उनके कथित रिलेशनशिप को लेकर कमेंट भी पोस्ट कर रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो वायरल होने के बाद ट्रोलर्स ने दोनों को खूब ट्रोल किया.

डिंपल-सनी कब आए करीब

बता दें की इस वायरल (Video) पर एक यूजर ने लिखा है, ‘यह 25 से 27 साल पुरानी क्लिप है.’ एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘नरसिम्हा फिल्म की शूटिंग चल रही है.’ सनी देओल (Sunny Deol) और डिंपल कपाड़िया ने 1984 में फिल्म ‘मंजिल

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मंजिल’ में साथ काम किया था.1985 में फिल्म अर्जुन की शूटिंग पूरी होने के दौरान सनी देओल (Sunny Deol) और डिंपल कपाड़िया करीब आए. दोनों ने तीन फिल्मों में साथ काम किया है. इस फिल्म के बाद दोनों के अफेयर की खबरें हमेशा सुर्खियों में रहीं. लेकिन, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया.

सबसे दिलचस्प बात ये है कि सनी देओल की शादी साल 1984 में पूजा देओल से हुई थी. जबकि डिंपल कपाड़िया की शादी सुपरस्टार राजेश खन्ना से साल 1973 में हुई थी.

Also read…

इन 5 ट्विस्ट से ‘जाट’ हुई हिट, नहीं तो सनी देओल का भी सलमान खान जैसा होता हाल

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version