Posted inबॉलीवुड

10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी सनी देओल की ‘जाट’ जिसमें एक साथ नजर आएगी ये 9 बॉलीवुड एक्ट्रेस

Sunny Deol'S 'Jaat Film' Will Be Released On April 10 In Which 9 Actresses Will Be Seen Together

Jaat Film : सनी देओल एक्शन फिल्म जाट (Jaat Film) में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को बैसाखी के दिन रिलीज होगी। फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन का किरदार निभाते और सनी को टक्कर देते नजर आएंगे। फिल्म से रणदीप का पहला लुक सामने आ गया है, जो काफी खतरनाक है।

सनी देओल की एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ (Jaat Film) का ट्रेलर 24 मार्च को रिलीज हो गया था। ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

Jaat फिल्म में नजर आने वाली हैं 9 एक्ट्रेसेस

सनी देओल के एक्शन सीन्स और रणदीप हुड्डा के इंटेंस लुक ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को 200 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस फिल्म (Jaat Film) को लेकर रेक और अनोखी बात सामने आ रही है।

वैसे देखा जाए तो कोई भी फिल्म में एक या दो एक्ट्रेस नजर आती है। लेकिन इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ में एक, दो नहीं बल्कि ढ़ेरों एक्ट्रेसेस नजर आने वाली है।

कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस होगी इस फिल्म में शामिल?

खबरों की माने तो इस फिल्म (Jaat Film) में जो एक्ट्रेस नजर आने वाली है वे सभी चर्चा में नजर आने वाली है। इस फिल्म में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणिता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान नजर आएंगी। हालांकि, कौन कौन सा किरदार निभाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

सबसे खास बात यह है कि जरीना वहाब इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस हैं। जो करीब 51 सालों से फिल्मों में काम कर रही हैं। मेकर्स ने इन एक्ट्रेस के रोल को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन यह तय है कि इन सभी का फिल्म (Jaat Film) में खास योगदान होगा।

10 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

सनी देओल की यह फिल्म (Jaat Film) 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली है। इस फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर और एक्टर गोपीचंद ने बनाया है। हालांकि, इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

क्योंकि 11 अप्रैल को अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज हो रही है। अब देखना होगा कि ‘जाट’ (Jaat Film) भी कैसा कमाल करती है। रणदीप हुड्डा भी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में इस फिल्म से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें : ताला बनाने वाले को मिला 11.18 करोड़ का नोटिस, मामला जानकर सभी ने पकड़ा अपना माथा

Exit mobile version