बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की पहला शादी प्रकाश कौर और दूसरी हेमा मालिनी से किये हैं। धर्मेंद्र के चार बेतिया है। जिसमे हेमा मालिनी के दो बेटियां ईशा और आहना हैं, जो अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। लेकिन वहीं सनी और बॉबी के बहने लाइमलाइट से दूर रहती हैं।
जान लें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से दो बेटियां हैं। इन दिनों बेटियों के नाम विजेता और अजीता है। जिसमे बड़ी बेटी अजीता है, जिनका शादी किरण चौधरी से हुई है जो एक लेखक हैं। अजीता शादी कर के अपने फैमिली के साथ अमेरिका सेटल हो गई हैं। और अब वहीं रहती हैं।
सनी की दूसरी बहन विजेता की शादी का कोई खबर नहीं है। ऐसा बताया जाता है कि विजेता अपनी बड़ी बहन अजीता के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं।
धर्मेंद्र ने अपने छोटी बेटी के नाम पर प्रोडक्शन हाउस का नाम “विजेता फिल्म्स’ रखा है।