Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की अनोखी फिल्म, जिसमें थे 29 गाने, उसके बवाजूद मिला ‘सुपर फ्लॉप’ का टैग’

Super-Flop-Film-A-Unique-Bollywood-Film-Which-Had-29-Songs-Despite-That-It-Got-The-Tag-Of-Super-Flop

Super Flop Film: बॉलीवुड में हर साल कोई ना कोई ऐसी फिल्म जरूर बनती है जो बड़े पर्दे पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ डालती है। बीते दिनों जहां पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया तो वहीं अब विक्की कौशल की फिल्म छावा रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।

दूसरी ओर ईद के मौके पर रिलीज होने के लिए सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिंकदर का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, कई ऐसी फिल्में भी हैं जो रिलीज के बाद सुपर फ्लॉप (Super Flop Film) साबित हुई। चलिए आज आपको बॉलीवुड की ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें इंडस्ट्री के दो बड़े सितारे होने के बावजूद भी ये फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी।

सुपरफ्लॉप रही थे ये बॉलीवुड के इन दो बड़े स्टार की फिल्म

Jagga Jasoos

साल 2017 में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस रिलीज हुई थी। फिल्म को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था जो उनकी मच अवेटेड फिल्म थी। इस एक सिंगल फिल्म में 29 गाने थे लेकिन गलती से मिस्टेक को छोड़ दिया जाए को बाकि गाने कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। बता दें कि फिल्म जग्गा जासूस से पहले रणबीर कपूर ने बर्फी जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। हालांकि जग्गा जासूस रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप (Super Flop Film) साबित हुई थी।

क्या थी Super Flop Film की कहानी

अनुराग बसु की सुपर फ्लॉप (Super Flop Film) जग्गा जासूस की बात की जाए तो इसमें रणबीर कपूर है, जो अनाथ है क्योंकि उसके पिता बागची उसे छोड़कर कहीं चले जाते हैं। हालांकि जग्गा के हर जन्मदिन पर बगीचा उसे पैसे और बधाई मैसेज भेजता रहता है। वहीं जग्गा अपने पिता को ढूंढने की जुगत में लगा रहता है। इसी बीच उसकी मुलाकात श्रुति सेनगुप्ता (कटरीना कैफ) से होती है जो पेशे से रिपोर्टर होती है। जग्गा श्रुति की दोस्ती हो जाती है। एक दिन जग्गा के जन्मदिन पर बगीचा का बधाई मैसेज जग्गा के पास नहीं पहुंचता है। इसके बाद जग्गा श्रुति के साथ मिलकर अपने पिता को ढूंढने के मिशन में लग जाता है।

Super Flop Film ने किया था इतना कलेक्शन

Jagga Jasoos

बता दें कि बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म को 131 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सिर्फ 69 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 89 करोड़ रुपये था। फिल्म जग्गा जासूस से मेकर्स और रणबीर कपूर को बहुत उम्मीदें थी। हालांकि रिलीज के बाद फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप (Super Flop Film) साबित हुई तो मेकर्स को बड़ा झटका लगा था। एक इंटरव्यू में रणबीर ने भी कहा था कि फिल्म के फ्लॉप होने से वह काफी दुखी हुए थे। उन्होंने कहा था कि जग्गा जासूस की कहानी उनके दिल के बहुत करीब थी।

ये भी पढ़ें: गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं सलमान खान, इस एक शख़्स को देंगे अपनी 2900 करोड़ की सारी संपत्ति

Exit mobile version