Big Boss 16 : बिग बॉस सीजन 16 की शुरूआत 1 अक्टूबर शनिवार रात 9.30 बजे से हो गई है। इस शो में टीवी जगत के और लोगों के बीच कई फेमस लोगों ने इस बार एंट्री ली है। हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान इस शो के कंटेस्टट और दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ने खींचा। बता दें कि बेशक से देखने में अब्दुल काफी छोटे है, लेकिन उनकी उम्र करीब 19 साल है।
अब्दु रोजिक(Abdu Rozik) एक सिंगर हैं और इस बार उन्होंने बिग बॉस सीजन 16 में एंट्री ली हैं। लेकिन खास बात यह है कि अब्दु रोजिक सलमान खान की आगामी फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी नजर आने वाले है। वहीं आज हम इस लेख के जरिये आपको अब्दु रोजिक के बारे में विस्तार से बताने वाले है।
Abdu Rozik ने बिग बॉस कंटेस्टट को छोड़ा पीछा
बिग बॉस सीजन 16 के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा हैं, जब कोई सबसे अलग इंसान शो का हिस्सा बन रहा हैं। लेकिन बेशक से वह हाइट में छोटे हैं लेकिन अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) कमाई के मामले में बिग बॉस के कई कंटेस्टट को पीछे छोड़ते हैं।
बता दें कि अब्दु (Abdu Rozik) मूल रूप से ताजिकिस्तान से है और वह वहां की भाषा में रैप सांग गाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनका खुद का एक यूट्यूब चैनल है। जिस के जरिये वह लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाते हैं।
नेट वर्थ जान कर आप भी होंगे हैरान
बिग बॉस सीजन 16 के इस कंटेस्टट की हाइट बेशक से छोटी है और उन्हें देख के लोग उन्हें छोटा बच्चा ही समझते हैं। लेकिन कमाई के मामले में अब्दु (Abdu Rozik) किसी से कम नहीं हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी net worth लगभग 2 करोड़ है। साथ ही उनके इंस्टाग्राम पर 38 लाख फॉलोअर्स है, जो की बहुत ज्यादा है।
यह भी पढ़िये :
Big Boss 15: इन 5 प्रतिभागियों का नाम हुआ कन्फर्म ये दिल आशिकाना के करण भी आयेंगे नजर, देखें लिस्ट|