Posted inबॉलीवुड

सुशांत के कुक का बड़ा बयान, एक्टर के बीमारी को नजरअंदाज कर खुले में पार्टी करती थी रिया

सुशांत के कुक का बड़ा बयान, एक्टर के बीमारी को नजरअंदाज कर खुले में पार्टी करती थी रिया

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में अब हर दिन कोई ना कोई नया मोड़ आ रहा है। हाल ही में उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और केस दर्ज़ होने के बाद होने के बाद से इस केस के सारे समीकरण बदल गए हैं।

मुंबई पुलिस के अलावा बिहार से भी पुलिस की एक टीम मुंबई पुलिस के साथ इस केस की जांच में लग गई है। जिससे सोशल मीडिया पर भी एक्टर को न्याय दिलवाने की मांग ने रफ़्तार पकड़ ली है साथ ही लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

सुशांत मामले कुक का बड़ा बयान –

सुशांत सिंह राजपूत के कुक अशोक कुमार खासू ने मीडिया से खास बातचीत में सुशांत की जिंदगी से जुड़े कई प्रश्न किये गए है वही रिया चक्रवर्ती को लेकर भी कई बाते पता चली हैं। इस समय सुशांत के डिप्रेशन में होने को लेकर भी काफी विवाद देखने को मिल रहा है। इस प्रश्न पर एक्टर के कुक ने स्पष्ट कहा है कि उसके सामने सुशांत ने कभी कोई डिप्रेशन की दवाई ली ही नहीं है आगे उनका कहना है कि जब तक मैं सुशांत सर के साथ था, उन्होंने डिप्रेशन की कोई दवाई नहीं ली। जो लोग ये डिप्रेशन वाली बात कह रहे हैं, उन्हीं से पूछना चाहिए कि ये डिप्रेशन कहां से आया।

सुशांत के बॉलीवुड करियर को लेकर भी कई सवाल उठाये जा रहे है कि अभिनेता के पास पिछले साल काम कम था। वही सुशांत के कुक का बयान है कि उनको कभी नहीं लगा कि उनके पास काम नहीं है बल्कि कुक के मुताबिक हमेशा वो बिजी रहते थे।

आगे उन्होंने बताया कि सुशांत सर का कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ। ऐसा भी नहीं हुआ कि उनके पास कोई काम नहीं था। वो लगातार फिल्में कर रहे थे और वे दिल बेचारा के बाद ब्रेक पर थे क्योंकि लगातार काम कर रहे थे।

सुशांत का कुक बदलना चाहती थी रिया

अशोक का कहना है कि उनके जाने के बाद सुशांत के यहां उन्हीं का कोई दूसरा जानकार कुक बन काम कर रहा था लेकिन रिया चक्रवर्ती चाहती थीं कि वो कुक सुशांत का काम छोड़ दे यह बात उस लड़के ने मुझे बताई थी परन्तु मैंने उससे कह दिया कि सुशांत सर  कुछ ना कहे, काम मत छोड़ना।

वहीं हाल ही में पुलिस ने सुशांत के इस नए कुक नीरज का भी बयान दर्ज़ किया है उसका कहना है कि पिछले साल अक्टूबर में सुशांत यूरोप ट्रिप पर गए थे ,लेकिन जब वे दीपावली पर वापस आए, तब उनकी तबीयत थोड़ी खराब थी। वही एक्टर के कुक का यह भी कहना है कि रिया चक्रवर्ती से पहले सुशांत से कीर्ति खरबंदा भी मिलने आया करती थीं और सुशांत की दिल्ली वाली बहन भी काफी दिन सुशांत के पास रुक कर गई थीं। आपको बता दे अशोक एक्टर के काफी करीबी कुक माने जाते है।

 

 

 

ये भी पढ़े:

मौसम अपडेट: देश में ज्यादा बारिश की संभावनाएं, राजधानी दिल्ली में भी बरसेंगे बदरा |

बिकरू कांड: सुषमा बोली ‘विकास ने नहीं एसओ विनय तिवारी ने सबको मरवा डाला’ |

विकास दुबे का राइट हैंड रहा जय बाजपेई हुआ गिरफ्तार, खुले कई बड़े राज |

सुशांत की बहन मीतू ने सुनाया 9 जून से 14 जून तक की पूरी कहानी |

सुशांत सिंह राजपूत केस : FIR के बाद रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सत्यमेव जयते |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version