सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) चार बहनों में एकलौते भाई थे तो जाहिर सी बात है कि हर किसी के लाडले थे. अपने हर इंटरव्यू में सुशांत अपनी बहनों का जिक्र जरूर करते थे और उनके बारे में खुलकर बात करते थे.
क्या आपको पता है सुशांत (Sushant Singh Rajput four sister) ही नहीं बल्कि उनकी बहनें भी अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ा नाम कमा चुकी हैं. आइए आज हम जानते हैं सुशांत की चारों बहनों के बारे में.
नीतू सिंह (Nitu Singh)
सुशांत की सबसे बड़ी बहन का नाम है नीतू सिंह (Nitu Singh). जिन्हें वह प्यार से रानी दीदी भी बुलाते थे. नीतू के पति ओ पी सिंह हरियाणा के एडीजी हैं. सुशांत अपनी बड़ी बहन के काफी करीब थे.
मीतू सिंह (Mitu Singh)
सुशांत ने तो बड़े पर्दे पर क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी लेकिन उनके घर में रियल लाइफ क्रिकेटर भी रहती हैं. जी हां सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह (Mitu Singh) जिन्हें रूबी सिंह के नाम से भी जाना जाता है, वह एक स्टेट लेवल क्रिकेटर रह चुकी हैं. पटना से पढ़ाई पूरी करने के बाद मीतू ने क्रिकेट को अपने करियर के रूप में चुना.
प्रियंका सिंह (Priyanka Singh)
सुशांत की तीसरी बहन प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) जिन्हें एक्टर सोनू दी कहते थे, वह पेशे से एक वकील है. प्रियंका एक नामी वकील है और सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहती हैं. पर्यावरण से भी प्रियंका का खासा लगाव है.
श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kriti)
सुशांत से बड़ी लेकिन बहनों में सबसे छोटी श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kriti) पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं. इसके साथ ही श्वेता एक रियल एस्टेट एजेंट भी हैं.
श्वेता कैलिफोर्निया में एक दमारा किड्स नाम से एक नर्सरी भी चलाती हैं. सुशांत की मौत के बाद से बहनों में सबसे ज्यादा श्वेता सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अपने भाई के लिए इंसाफ की गुहार लगाती रहती हैं.