Posted inबॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के निशाने पर Ranveer Singh, जानिए क्यों ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा #’boycott 83′

Sushant Singh Rajput Ranveer Singh

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी फिल्म ’83’ को लेकर इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच अचानक वह एक बार फिर अचानक दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस के रडार पर आ गए हैं. दरअसल आज 24 दिसंबर शुक्रवार को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ’83’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. लेकिन देखने वाली बात यह है कि आज सुबह से ही यह फिल्म ट्वीटर पर हैशटैग ‘बॉयकॉट 83’ ट्रेंड कर रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

विज्ञापन से जुड़ा है विवाद


दरअसल पूरा मामला एक विज्ञापन से जुड़ा हुआ है. पिछले साल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बिंगो चिप्स से जुड़ा एक विज्ञापन किया था. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भी नजर आए थे. दरअसल दर्शको का मानना था कि विज्ञापन में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को उनका मजाक उड़ाने के लिए बुलाया गया था. यह बात सुशांत के फैंस को अपमानजनक लगा. जिसका खामियाजा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और उनकी फिल्म ’83’ को उठाना पड़ रहा है.

https://twitter.com/its_krutikaA/status/1474236526473089024?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1474236526473089024%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fnews-gossip%2Fwhy-sushant-singh-rajputs-fans-trend-boycott-ranveer-singhs-83-latest-bollywood-news-gossips-1975709%2F

Exit mobile version