Posted inबॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर किया एक्टर का लिखा हुआ भावुक कर देने वाला पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर किया एक्टर का लिखा हुआ भावुक कर देने वाला पोस्ट

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुजरज काबी वक्त बीत चुका है। पिता समेत पूये परिवार में दुख की स्थिति है। किसी की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहें हर कोई अपने जज्बात सुशांत सिंह के लिए दिल खोलकर बयां कर रहा है और उन्हें याद कर रहा है इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने एक पोस्ट शेयर किया जो बेहद मार्मिक और भावुक है।

बहन ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जो कि सुशांत सिंह राजपूत ने ही लिखा था। इस पोस्ट में सुशांत ने इमोशनल बातें लिखीं थी।

‘वह जो कहती है कि वह कर सकती है, वह जो कहती है कि वह नहीं कर सकती, दोनों आमतौर पर सही हैं। लेकिन तुम इन दोनों में पहली वह हो। ढेर सारा प्यार।भाई सुशांत’

श्वेता सिंह कृति ने इस पोस्ट के साथ ढेर सारे दिल और इमोशनल इमोजी भी शेयर किए थे जो कि भावुक कर सकते हैं। इससे पहले श्वेता ने अपनी बेटी और सुशांत के साथ क्लिक की हुई एक तस्वीर पोस्ट में शेयर की थी। जिसके कैप्शन में श्वेता ने‌ लिखा,

‘स्वीटहार्ट, Freyju अपने मामू के साथ।

नहीं समझ पाईं दर्द

श्वेता सिंह ने अपने भाई के लिए लिखा कि वो उनके दर्द को समझ पाती ओर उन्हें पता होता कि वो कितने दुखी हैं। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने लिखा,

‘मेरा बच्चा, मेरा बाबू अब हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है और यह ठीक है.. मुझे पता है कि आप बहुत दर्द में थे और मुझे पता है कि आप एक फाइटर थे और बहादुरी से इससे लड़ रहे थे अगर मैं कर सकती तो तुम्हारे सारे दर्द ले लिया होता और मेरी सारी खुशी तुम्हें दे दी होती। तुमने दुनिया को सपने देखना सिखाया, तुम्हारी मासूम मुस्कान दिल की सच्ची पवित्रता को प्रकट करती है। मैं हमेशा मेरी बेबी से प्यार करती रहूंगी।

भावुकता का पर्याय हैं शब्द

आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की हैं जिसकी वजह बॉलीवुड में उधके प्रति किए गए दुर्व्यवहार के कारण पनपा डिप्रेशन बताया जा रहा है। जब से वो गए हैं तब से लगातार सैशल मीडिया पर उनके फैंस परिजनों में दुख झलक रहा है इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत की बहन का ये पोस्ट बेहद भावुक करने वाला है।

 

 

 

 

 

HindNow Trending : सावन का पहला सोमवार ,इन राशि पर होगी भोलेबाबा की कृपा | 5 कारण जिसकी वजह 
से विदेशियों से ज्यादा भारतीय करते हैं महेंद्र सिंह धोनी से नफरत | सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने फिल्म 
‘सड़क 2' के लिए कही बड़ी बात | उत्तर प्रदेश के इस शहर में लगा 15 दिनों का लॉकडाउन | भारतीय कम्पनी 
ने लांच किया बजट में ये 4K टीवी | कानपुर पुलिस ने किस आधार पर गिरा दिया विकास दुबे का घर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version