Posted inबॉलीवुड

“कौन है सलमान खान, उसे सुशांत आत्महत्या केस में सजा दिलाने के लिए हाईकोर्ट तक जाऊँगा”

&Quot;कौन है सलमान खान, उसे सुशांत आत्महत्या केस में सजा दिलाने के लिए हाईकोर्ट तक जाऊँगा&Quot;

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई स्थिति अपने फ्लैट में खुदकुशी के बाद एक तरफ जहां बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के खिलाफ सोशल मिडिया पर लोगों का आक्रोश दिख रहा है तो वहीं इस मुद्दे ने अब एक राजनितिक मोड़ भी ले लिया है। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को राजनिति रंग देने वाले ये शख्स हैं, बिहार के बड़े नेता पप्पू यादव जो अब मोदी सरकार से लेकर बिहार सरकार और बॉलीवुड के बड़े स्टार्स को बिहारी अस्मिता के नाम पर खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।

बहुत देर कर दी साहब आते-आते

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके घर पहुंचे कानून मंत्री और पटना साहिब सीट से लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधते हुए पप्पू ने तल्ख तेलर में सवाल पूछा

अभी तक ये नेता कहां थे, जब मुश्किल घड़ी थी, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर… तब उनकेे साथ केवल मैं था, इन लोगों ने आने में बहुत देर कर दी है और ये बिहार में चुनाव की वजह से आए हैं।’

विफल है नीतीश का शासन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर मोदी और बिहार दोनों की ही सरकार पर तगड़ा हमला बोला है। पप्पू यादव ने कहा-

नीतीश जी की सरकार बिहार में कोरोना से लेकर हर एक मुद्दे पर विफल रही है। बिहारी अस्मिता के लिए मुख्यमंत्री को सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर मोदी सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग तुरंत ही करनी चाहिए, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया।

परिवार ने की है न्याय की मांग

पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए कहा-

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर पूरे परिवार में शोक की लहर है, सभी परिजन ये दावा कर रहे हैं कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते ये एक हत्या है और इसीलिए इसकी जांच होनी चाहिए।

बॉलीवुड को सुनाई खरी-खरी

पप्पू यादव ने अपने वक्तव्य में बॉलीवुड को भी खूब कोसा है साथ ही बड़े स्टार्स की जमकर आलोचना की है। उन्होंने कहा-

मुंबई में इन बड़े लोगों का गैंग चलता है, इसी के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को लंबे वक्त तक एक फ़िल्म के लिए पापड़ बेलने पड़े और बिहार यूपी से जाने वालों का हर वक्त अपमान किया है, वहां की जड़ों में केवल परिवारवाद और भाईभतीजाद है, मनोज बाजपयी इसी लिए प्रतिभाशाली होने के बावजूद काम के लिए भटकते रहे।

हाइकोर्ट जाकर मांगूंगा न्याय

शुरुआती जांच में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे डिप्रेशन की वजह के कारण के रुप कुछ बड़े स्टार्स को पाया गया है, उनके खिलाफ इसी के चलते एफआईआर भी दर्ज हुई है। पप्पू यादव ने कहा-

मुंंबई में बॉलीवुड के जो लोग इस भाई-भतीजावाद का फायदा उठा रहे हैं सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

इशारों-इशारों में उन्होंने करन जौहर परिणीती चोपड़ा, एकता कपूर, सलमान खान, आलिया और महेश भट्ट समेत कई बड़े स्टार्स को सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन और आत्महत्या की बड़ी वजह बताया। उन्होंने कहा-

इतने दिनों से सुशांत सिंह राजपूत के इस केस में कोई प्रगति नहीं हुई है। मैं इस मामलेे से असंतुष्ट हूं और मैं हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाउंगा और कार्रवाई कि मा़ग करूंगा।

सलमान खान पर भड़के पप्पू यादव

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार सलमान खान के खिलाफ केेस लड़ने के सवालों पर पप्पू यादव भड़क गए उन्होंने कहा-

मैं नहीं डरता चाहे कोई सलमान खान, जौहर, चोपड़ा, कश्यप समेत कोई भी बड़ा शख्स हो मैं न्याय मांगूंगा और उसके लिए मैं कुछ भी करुंगा।

राजनीति की नियत

पप्पू यादव जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को बिहारी अस्मिता का एंगल दे रहे हैं और हर बात में बिहार-बिहार बोल रहे हैं उससे ये साफ जाहिर है कि वो बिहार में होने वाले चुनावों से पहले अपने लिए हवा बनाने की कोशिश कर रहें हैं. आपको बता दे कि पप्पू यादव लंबे समय तक बिहार की अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद रह चुके हैं लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

HindNow Trending: लगातार 72 घंटे तक चीनी सेना से अकेले लड़ते रहे थे जसवंत सिंह रावत | 
सेंट्रल मिनिस्टर नित्यानन्द राय ने पूरी की शहीद के पिता की मांग | 5 चीनी से भिड़ा 1 भारतीय सपूत | कानपुर 
सरकारी बालिका गृह मामला | वर्तमान समय का सबसे बेहतर एक्टर है सुशांत सिंह राजपूत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version