Posted inबॉलीवुड

सुशांत सिंह राजपूत परिवार से मिलने को थे बेहद उतावले, बहन ने शेयर किया व्हाट्सएप चैट, तो अंकिता ने दिया ये रिएक्शन

सुशांत सिंह राजपूत परिवार से मिलने को थे बेहद उतावले, बहन ने शेयर किया व्हाट्सएप चैट, तो अंकिता ने दिया ये रिएक्शन

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो चुका है। एक महीने से ज्यादा बीत चुका है लेकिन सुशांत के फैंस अभी भी इस सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं। उनके फैंस की तरह ही उनके परिवार का हाल भी बेहद खराब ही है। सबसे बुरी हालत उनकी बहनो की है। हाल ही में सुशांत की बहन ने एक चैट शेयर की है जो कि सुशांत के साथ ही है।

शेयर की हैं तस्वीरें

दरअसल बॉलीवुड अभिनेता की बहन श्वेता सिंह ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आ रहे हैं। साथ ही उनकी बहन ने एक चैट्स भी शेयर की है, जिसमें सुशांत बहन को याद करते नजर आ रहे हैं। इसके चलते बहन भाई को बुला रही है।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन सुशांत के याद करने पर मैसेज में लिखतीं है,

‘एक महीने के लिए यहां जाओ। बस एंजॉय करने के लिए। अच्छा लगेगा तुम्हें। हम एक साथ अच्छा समय बिताएंगे। एक अच्छी वॉक पर जाएंगे। ऊंचाई पर जाएंगे और लॉन्ग ड्राइव चलेंगे।’

शादी की भावुक यादें

इस पोस्ट के कैप्शन में सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने लिखा कि उनकी 2007 में शादी हुई थी और वो जा रही थी जिस दौरान भाई बहन बहुत रो रहे थे। वो अमेरिका जा रही थी दोनों अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए थे। भाई सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड में काम करता देख गर्व होता था, लेकिन उन्होंने लिखा कि वो तब भी सुशांत को लेकर प्रोटेक्टिव रहतीं थीं।

सब एक सपना है

सुशांत सिंह बहन ने लिखा कि वो हमेशा उनसे अमेरिका आने की बात करतीं थी और उन्हें एक बार फिर बचपन की मेमोरीज शेयर करने की बात करतीं थी उनकी केवल यही कोशिश रहतीं थी कि वो सुशांत सिंह को हमेशा सबसे बचा कर रखें आज भी वो यही सोचतीं हैं वो सोकर उठें और उनके दाहिने तरफ सुशांत हों लेकिन अब सब एक सपना है। बहन श्वेता का ये पोस्ट सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को भावुक कर रहा है इस पर सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने लव का रिएक्शन दिया है।

कौन हैं श्वेता सिंह

आपको बता दें कि श्वेता कीर्ति सिंह, सुशांत सिंह राजपूत की सगी बहन हैं जो सुशांत सिंह से काफ़ी क्लोज थीं। सुशांत सिंह के देहावसान के बाद वो पटना में उनके घर आ गई थीं जो कि शादी के बाद अमेरिका में ही रहतीं थी उन्हें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखा जा रहा है, दरअसल वो आए दिन सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े भावुक पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

 

 

 

ये भी पढ़े:

देश में बीते दिन आए कोरोनावायरस के 47 हजार से ज्यादा केस |

राफेल विमानों के पहले बैच को लेकर आ रहे ये भारतीय जांबाज |

विकास दुबे का ऑडियो वायरल, फोन पर ही दे डाली थी धमकी |

गोरखपुर के इन 4 थाना क्षेत्रो में आज से लॉकडाउन |

विकास दुबे के 54 ठेको का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, अफसरों पर भी होगी कार्रवाई |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version