बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों ललित मोदी संग अपने अफेयर के कारण सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में ललित मोदी (Lalit Modi) ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया था।
इस खुलासे के बाद से ही सब बेहद हैरान हैं, जहां तमाम सेलेब्स और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया हैं।
ललित ने किया Sushmita संग अफेयर का खुलासा

आपको बता दें कि ललित मोदी (Lalit Modi) के सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) संग अफेयर के खुलासे के बाद से ही लोग एक्ट्रेस को ‘पैसों की लालची औरत’ और ‘गोल्ड डिगर’ कह कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अब ऐसे में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने सामने आकर ट्रोलर्स पर अपनी भड़ास निकाली हैं। इस के लिए उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करते हुए काफी लंबा पोस्ट लिखा हैं।
सुष्मिता ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा हैं कि,
“बीतों दिनों में मेरा नाम गोल्ड डिगर दौलत की लालची कहकर सोशल मीडिया पर काफी उछाला जा रहा हैं। मेरी जमकर आलोचना की जा रही है। लेकिन मैं इन आलोचनाकर्ताओं की बिल्कुल भी परवाह नहीं करती हूं। मैं सोना नहीं बल्कि हीरे की परख रखने का हुनर रखती हूं। ऐसे में कुछ बुद्धिजीवियों के जरिए गोल्ड डिगर कहना उनकी निचली मानसिकता को साफ-साफ दिखाता हैं। इन तुच्छ लोगों के अलावा मुझे मेरे शुभचिंतकों और परिवारजनों का पूरा समर्थन हैं। क्योंकि मैं सूर्य की तरह हूं जो अपने अस्तित्व और विवेक लिए हमेशा चमकता रहेगा।”
सुष्मिता सेन को किया जा रहा हैं ट्रोल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) ने सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी और साथ ही अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। जिसके बाद से ही लगातार एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा हैं। जहां कुछ लोग सुष्मिता के सपोर्ट में हैं तो वहीं कुछ लोग उनके खिलाफ हैं। ऐसे में सुष्मिता ने सामने आकर सभी ट्रोलर्स को जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी हैं।