मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। सुष्मिता ने अपने फ़िल्मी करियर में कई तरह के रोल निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज किया है। भले ही आज सुष्मिता फिल्मों से दूर हैं, इसके बावजूद भी वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं।
हाल ही में सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन सॉल के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आई थी। यह लाइव सेशन काफी मजेदार था, क्योंकि इस दौरान एक फैन ने सुष्मिता से उनकी शादी से जुड़े कुछ सवाल पूछे। जिसका जवाब उन्होंने काफी बखूबी से दिया।
यूजर ने दोनों की शादी को लेकर पूछा ये सवाल
दरअसल, सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस से लाइव चैट किया, जिसमें उनके साथ रोहमन सॉल भी मौजूद थे। इस दौरान एक यूजर ने पूछा कि आप दोनों शादी के बंधन में कब बंधने जा रहे हैं? इस सवाल को देखकर सुष्मिता सेन मुस्कुराने लगीं और फिर उन्होंने यही सवाल रोहमन से पूछा, ‘हम शादी कब कर रहे हैं?’
जिसका जवाब देते हुए रोहमन कहते है कि, ‘पूछकर बताते हैं।’ वहीं, अगले ही पल सुष्मिता सेन ने लाइव सेशन में कहा कि ‘हम पड़ोसी से पूछ कर बताएंगे।’ इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं।
वेब सीरीज ‘आर्या’ में सुष्मिता आईं थीं नजर
बता दें कि रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वह सुष्मिता सेन के परिवार के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। एक्ट्रेस सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सुष्मिता सेन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह हाल ही में वेब सीरीज ‘आर्या’ में नजर आईं थीं।
बता दें, इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज में सुष्मिता और चंद्रचूड़ सिंह के अलावा सिकंदर खेर, नमित दास, अंकुर भाटिया, जयंत कृपलानी, सुगंधा गर्ग, विश्वजीत प्रधान और मनीष चौधरी मुख्य भूमिकाओं में थे। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन राम माधवानी ने किया था। वहीं, सुष्मिता सेन की बेटी रेने भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। रेने की डेब्यू फिल्म का नाम ‘सुट्टाबाजी होगा।