बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानबाजी की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। बेशक से उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं। लेकिन वह अपनी बयानबाजी की वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। फिलहाल स्वरा (Swara Bhaskar) अपनी फिल्म ‘जहां चार यार’ को लेकर प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं।
वहीं उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की फ्लॉप होती फिल्मों पर राय देते हुए सुशांत सिंह राजपूत की मौत को इसका जिम्मेदार ठहराया हैं।
Swara Bhaskar ने बॉलीवुड बॉयकॉट पर दिया बयान
दरअसल स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने हाल ही में बॉलीवुड के फिल्मों के बहिष्कार पर कहा हैं कि, मैं असफलता का जश्न मनाने में यकीन नहीं रखती। उन्होंने अपने इंटरव्यू में यह भी स्वीकार किया हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत बाद लोगों के बॉलीवुड के प्रति नफरत बढ़ गई हैं। साथ ही स्वरा ने यह भी कहा कि जबसे सुशांत ने सुसाइड किया है तब से बॉलीवुड को ड्रग्स, सेक्स और शराब में संलिप्त दिखाया जा रहा हैं।
बॉलीवुड की छवि को बिगाड़ा जा रहा हैं
वहीं स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर अपने इंटरव्यू में कहा कि, राहुल गांधी को भी लोग अचानक से ही पप्पू नहीं कहने लगे थे। बल्कि धीरे – धीरे लोगों को इस बात को यकीन हुआ था कि वह पप्पू हैं। जबकि ऐसा कुछ नहीं हैं मैं उन से असल में मिली हुई हूं, वह बहुत होशियार हैं। ठीक उसी तरह बॉलीवुड की छवि को भी बिगाड़ा जा रहा हैं। बॉलीवुड का ‘पप्पूकरण’ किया जा रहा हैं।
आर्थिक मंदी को बताया फिल्मों के बहिष्कार का कारण
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि, उन्होंने हाल ही में अनुराग कश्यप का इंटरव्यू देखा और उनकी बात एक दम सही हैं। स्वरा ने आगे कहा कि,
“अनुराग ने जैसा बताया कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा हैं ऐसे में लोगों के साथ थिएटर जाकर फिल्में देखने के पैसे नहीं हैं। ऐसे में बॉलीवुड को जिम्मेदार ठहराना गलत होगा लोग इसे इस तरह दिखा रहे हैं जैसे बॉलीवुड खुद लोगों के थिएटर में नहीं आने के लिए जिम्मेदार हैं।”
यह भी पढ़िये :
Oops moment का शिकार हुई Swara Bhaskar, यूजर्स बोले- और इसे हिंदू होने पर शर्म आती है…|