Posted inबॉलीवुड

स्वरा ने वेजिटेरियन लोगों को बनाया निशाना, कहा – ‘तुम लोग जबरदस्ती गायों को प्रेग्नेंट करते हो फिर…’ 

Swara Bhaskar Had Posted A Controversial Post About Being A Vegetarian
Swara Bhaskar had posted a controversial post about being a vegetarian

Swara Bhaskar : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) भास्कर इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। इसके साथ ही फिल्मों से दूर रहने के बावजूद भी वह किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं क्योंकि स्वरा अपने विचार बेहद बेबाकी से सबके सामने रखती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने बकरीद के मौके पर शाकाहारियों से पंगा ले लिया था।

जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने शाकाहारियों पर तंज कसा है। स्वरा भास्कर ने नलिनी की पोस्ट को अपने एक्स हैंडल से रीशेयर किया।

वेजिटेरियन के खिलाफ Swara Bhaskar का बयान

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने पिछले साल बकरीद पर शाकाहारियों पर निशाना साधा था।। लेकिन बदले में लोगों ने ही उन्हें जमकर फटकार लगा दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, “ईमानदारी से कहूं तो… मुझे शाकाहारियों की यह बात समझ में नहीं आती।

आपकी पूरी डाइट बछड़े को उसकी मां के दूध से वंचित करने, गायों को जबरन गर्भवती करने, फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग करने और उनका दूध चुराने से बनी है। इसके अलावा आप जड़ वाली सब्जियां खाते हैं, इससे पूरा पौधा नष्ट हो जाता है। बेहतर होगा कि आप आराम करें क्योंकि आज बकरीद है।”

सोशल मीडिया पर डाली भड़काऊ पोस्ट

दरअसल, बकरीद पर एक ब्लॉगर का मांस खाने वालों के खिलाफ पोस्ट देखकर स्वरा (Swara Bhaskar) भड़क गईं और इस पर अपनी राय देते हुए पोस्ट में लिखा,

‘ईमानदारी से कहूं तो… मुझे शाकाहारी लोगों की एक बात समझ में नहीं आती, आपकी पूरी डाइट गाय के बछड़ों को उनकी मां के दूध से वंचित करने, गायों को जबरन गर्भवती करने, फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग करने और उनका दूध चुराने से बनी है।

इसके अलावा आप जड़ वाली सब्जियां खाते हैं, जिससे पूरा पौधा नष्ट हो जाता है। शांत रहें आज बकरीद है, इसलिए ऐसी बातें ना करें।’

जैन धर्म को लेकर भी कड़वा बोल चुकी स्वरा

वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बकरों को बचाने वाले जैनियों पर निशाना साधा और ट्रोल हो गई थी। एक्ट्रेस का कहना है कि अगर आपने उन्हें बचाया है तो भविष्य की जिम्मेदारी भी लीजिए। उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हुआ था। जिस पर ट्विटर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं देते नहीं रुके थे।

साथ ही एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया गया था। दरअसल बकरीद पर जैनियों के एक समूह ने बकरों को खरीदकर उन्हें कुर्बानी देने से बचाया था। जिसे लेकर अब स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।

सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई एक्ट्रेस

स्वरा (Swara Bhaskar) की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि स्वरा के पास इन दिनों काम नहीं है, इसलिए वह ऐसी चीजों पर वक्त बर्बाद कर रही हैं।’ एक ने लिखा, ‘कुछ लोगों को नजरअंदाज करना ही बेहतर है।’

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने 2023 में राजनेता और एक्टिविस्ट फहाद अहमद से शादी की थी। विवादों से बचने के लिए उन्होंने बिना धर्म बदले कोर्ट मैरिज कर ली थी। स्वरा की एक बेटी भी है राबिया रमा अहमद।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड में लहराएगा तिरंगा, जानिए कैसा है टीम इंडिया का परफेक्ट बैलेंस्ड 18 सदस्यीय स्क्वॉड

Exit mobile version