Posted inबॉलीवुड

एक बार फिर कंगना के निशाने पर आई तापसी पन्नू, मिला कॉपीकैट नाम

एक बार फिर कंगना के निशाने पर आई तापसी पन्नू, मिला कॉपीकैट नाम

अभिनेत्री कंगना हमेशा की चर्चा में बनी रहती हैं.उनके चर्चा का कारण केवल एक होता है ,बॉलीवुड के सितारों पर निशाना साधना.पिछले दिनों उनकी तापसी पन्नू के ट्विटर पर जंग छिड़ी हुई थी.अभी वह जंग थोड़ा सा कम ही हुई थी कि एक बार फिर कंगना रनौत ने अपनी तीखी जबान से तापसी पन्नू प्रहार किया है.

आपको बता दें कि हाल ही में तापसी पन्नू ने अपना एक फोटो शूट करवाया है. यह फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है. तापसी के इसी फोटोशूट पर कंगना ने कटाक्ष किया है. आइए जानते हैं पूरी बात…

कंगना ने किया ट्वीट

तापसी पन्नू के फोटोशूट की तस्वीर को कंगना रनौत के एक फैन ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। उसने कंगना और तापसी की एक जैसी ड्रेस में तस्वीर साझा करते हुए दोनों अभिनेत्रियों की तुलना की है। यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तापसी पन्नू ने कंगना को कॉपी किया है। वहीं कंगना रनौत ने अपने इस फैन के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तापसी पन्नू पर निशाना साझा है। साथ ही उनकी चुटकी भी ली है।

तापसी पन्नू के फोटोशूट पर चुटकी लेते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं बहुत खुश हुई। वह मेरी एक सच्ची फैन हैं। उन्होंने मुझे कॉपी करने में अपनी पूरी जिंदगी निकाल दी और यह सच काफी इम्प्रेसिव है। वैसे भी मेरी तरह कोई भी फीमेल सुपरस्टार पॉप कल्चर को आगे नहीं लेकर जा सकी। मिस्टर बच्चन के बाद सबसे ज्यादा मुझे ही कॉपी किया जाता है।’

वायरल हो रहा कंगना का ट्वीट

सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू के लिए किया कंगना रनौत का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। कंगना के फैंस उनके ट्वीट को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इसके अलावा कंगना रनौत एक बार फिर से ट्विटर की आलोचना करने की वजह से भी चर्चा में हैं।

उन्होंने ट्विटर को इस्लामी मुल्क और चीनी प्रोपेगेंडा की ताकतों के आगे बिका हुआ भी बताया है। यह बात कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिए कही है।

कंगना ने अपने  ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘आप इस्लामी मुल्क और चीनी प्रोपेगेंडा के आगे बिक चुके हैं। आप सिर्फ अपने फायदे के लिए स्टैंड लेते हैं। दूसरों के विचारों के प्रति आप बेशर्मी से असहिष्णुता दिखाते हैं। ट्विटर इस वक्त अपने ही लालच का गुलाम बनकर रह गया है. बड़े-बड़े दावे करने की जरूरत नहीं है। काफी शर्मनाक लगता है यह।’

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version