Posted inबॉलीवुड

Taarak Mehta: खूबसूरती में ‘माध्वी भाभी’ से दो कदम आगे भिड़े मास्टर की रियल वाइफ, करती हैं ये काम

Taarak Mehta

टीवी इंडस्ट्री का सबसे फेमस शो तारक मेहता (Taarak Mehta) हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है। ये शो कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। Taarak Mehta शो के हर एक किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। वहीं, अब फैंस इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के लिए बेताब रहते हैं। वहीं इस शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े (Atmaram Bhide) का किरदार निभा रहे मंदार चांदवड़कर (Mandar Chandwadkar) की रियल वाइफ की काफी चर्चा हो रही है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इनकी असल लाइफ पत्नी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है।

आत्माराम तुकाराम की असली पत्नी हैं काफी ग्लैमरस

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर तारक मेहता (Taarak Mehta) शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चांदवड़कर (Mandar Chandwadkar) की रियल वाइफ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस बीच कहा जा रहा है कि खूबसूरती के मामले में मंदार चांदवड़कर की पत्नी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं। इतना ही नहीं उनकी तुलना माधवी भाभी से भी की जा रही है।बता दें मंदार की असली पत्नी का नाम स्नेहल (Snehal Chandwadkar) है। जिनकी खूबसूरती के मामले में सोनालिका जोशी से जरा भी पीछे नहीं हैं। वहीं इनकी तस्वीर देख फैंस इनकी रियल वाइफ को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।

वायरल हुई आत्माराम तुकाराम की शादी की तस्वीर

बता दें तारक मेहता शो (Taarak Mehta) में आत्माराम तुकाराम का किरदार निभा रहे मंदार चांदवड़कर (Mandar Chandwadkar) ने मराठी रीति-रिवाजों से स्नेहल (Snehal Chandwadkar) से कई साल पहले शादी की थी। दोनों की शादी की फोटो भी एक बार खूब वायरल हो चुकी है। तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के गले में जयमाला डालते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि आत्माराम की रियल लाइफ पर्टनर काफी ज्यादा ही ग्लेमर्स है।

स्नेहल घर को करती है मैनेज

इसके साथ ही बता दें स्नेहल (Snehal Chandwadkar) घर को काफी अच्छे से मैनेज करती हैं। वहीं कई इवेंट्स में भी स्नेहल, मंदार चांदवड़कर (Mandar Chandwadkar) के साथ स्पॉट की जाती हैं। दोनों का एक बेटा हैं जिसका नाम पार्थ है। मंदार अपनी फैमिली के साथ खूब वक्त बिताते हैं।

Exit mobile version