Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो में से एक, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँचने वाला है. निर्माता असित कुमार मोदी ने आखिरकार फैसला कर लिया है कि इस लंबे सफर के बाद, शो को अलविदा कहने का समय आ गया है.
2008 में शुरू हुआ यह धारावाहिक 17 साल तक दर्शकों का मनोरंजन करता रहा और अब इसका अंत निश्चित है. इसी बीच चलिए आगे जानें कब आएगा शो का आख़िरी एपिसोड और कैसा होगा अंत?
कब आएगा आखिरी एपिसोड?
सूत्रों के मुताबिक, शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आखिरी एपिसोड इसी साल दिसंबर के अंत तक प्रसारित होगा. बताया जा रहा है कि मेकर्स चाहते हैं कि नए साल से पहले शो का समापन हो जाए ताकि दर्शकों को एक यादगार विदाई मिल सके. अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आखिरी एपिसोड की शूटिंग नवंबर में पूरी हो जाएगी और इसे ग्रैंड फिनाले एपिसोड के रूप में दिखाया जाएगा.
Also Read…BCCI से हो रही है सीक्रेट डील! IPL 2026 के बाद टीम इंडिया की मेज़बानी करना चाहता है ये देश
कैसा होगा शो का अंत?
End on an Era pic.twitter.com/HDjuZpy0d6
— आचार्य चनवप्राश (@psssszzz) September 19, 2025
असित मोदी कहते हैं कि शो का अंत बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा सोचा गया था—हँसी और एक सकारात्मक संदेश के साथ. गोकुलधाम सोसाइटी के सभी किरदार एक साथ मिलकर समाज को भाईचारे और मानवता का संदेश देंगे. शो का अंत टप्पू सेना की शादी, बबीता-जेठालाल की दोस्ती और बापूजी की शिक्षाओं के साथ एक भावनात्मक लेकिन खुशी भरे अंदाज में होगा.
क्यों लिया गया यह फैसला?
17 सालों से चल रहे इस “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma) शो में कई बार कलाकारों में बदलाव हुए हैं. दया बेन की लंबी अनुपस्थिति, नए कलाकारों का जुड़ना और पुराने चेहरों का जाना, इन सबने शो की गति को धीमा कर दिया है. दर्शकों की शिकायतें बढ़ती जा रही थीं कि शो अब पहले जितना मनोरंजक नहीं रहा, इसलिए निर्माताओं ने निर्णय लिया कि शो को गरिमा के साथ समाप्त करना ही बेहतर होगा.
जल्द ही लॉन्च होगा नया प्रोजेक्ट
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सिर्फ़ एक टीवी शो नहीं रहा, बल्कि लाखों घरों में रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन गया। जेठालाल, दया, बबीता, भिड़े, पोपटलाल और गोकुलधाम सोसाइटी के बापूजी जैसे किरदार दर्शकों की यादों में हमेशा बसे रहेंगे. इस शो ने सामाजिक मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में उठाकर हँसी और सीख दोनों दी. असित मोदी ने यह भी संकेत दिया है कि शो तो खत्म हो रहा है, लेकिन इसी विषय पर आधारित एक नया प्रोजेक्ट जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें