Tabu: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा तब्बू इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म क्रू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म बीते दिन यानी शुक्रवार 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट और खबरों से दूर रखना पसंद करती हैं। तब्बू ने 15 साल की उम्र से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की है और 52 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। तब्बू लग्जीरियस लाइफ जीना पसंद करते हैं एक्ट्रेस ने अकेले दम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई है।
52 की उम्र में भी कुंवारी हैं Tabu
तब्बू (Tabu) अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी फेमस हैं। 52 साल की उम्र में भी तब्बू अपने ग्लैमरस अंदाज़ से किसी को भी घायल कर सकती हैं। साथ ही इस उम्र में भी वह अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के मामले में कई हीरोइनों को टक्कर देती नजर आती हैं। तब्बू ने अब तक शादी नहीं की है और वह अकेले ही अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं।
Tabu के पास हैं 3 आलीशान घर और लग्जरी गाड़ियां
तब्बू (Tabu) हर महीने करीब 26 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करती हैं और साल भर में उनकी आमदनी 3 करोड़ रुपए से ज्यादा होती है। तब्बू मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगले में रहती हैं। इसके अलावा गोवा और हैदराबाद में भी उनके करोड़ों के बंगले मौजूद हैं। तब्बू को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 7 और जैगुआर एक्स 7 जैसी गाड़ियां मौजूद हैं।
करोड़ों की मालकिन है Tabu
तब्बू (Tabu) की नैचुरल एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। हालांकि पहले के मुकाबले एक्ट्रेस फिल्मों में कम ही नजर आती हैं लेकिन 52 साल की उम्र में भी वह काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से करोड़ों की संपत्ति बना ली है। तब्बू न केवल बॉलीवुड बल्कि कई भाषाओं की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती हैं। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक तब्बू की कुल संपत्ति 22 करोड़ के आसपास है। वह एक फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ चार्ज करती हैं। उन्होंने फिल्म क्रू के लिए 3 करोड़ रुपये फीस ली है। तब्बू ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं। वह एक ऐड करने के लिए 1 करोड़ रुपए लेती हैं।
बता दें कि तब्बू (Tabu) की माचिस, विरासत, हु तू तू, अस्तित्व, चांदनी बार, दे दे प्यार दे, दृश्यम और हैदर जैसी कई फिल्में आई जिसके लिए उन्हें आलोचकों के साथ-सात दर्शकों से भी खूब वाहवाही मिली।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का ये दिग्गज अभिनेता उतरा हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में, बोले देश के लिए खेलते हैं सब