Tabu: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी उम्र के आधे पड़ाव को पार कर चुकी हैं। लेकिन ये आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। इन्ही में से एक एक्ट्रेस है तब्बू। जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस की उम्र 53 साल की हो चुकी है और वह अब तक कुंवारी हैं।
एक्ट्रेस को फिल्मों में अजय देवगन के साथ काफी पसंद किया जाता है। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तब्बू (Tabu) के अब तक शादी ना करने की वजह भी अजय देवगन ही हैं। चलिए आपको बताते हैं कैसे
Tabu ने अजय देवगन को लेकर किया खुलासा
तब्बू (Tabu) ने एक बार एक इंटरव्यू में अजय देवगन को लेकर खुलासा किया था कि वो मेरे चचेरे भाई समीर आर्य के पड़ोसी और अच्छे दोस्त थे, जो मेरे बड़े होने का एक हिस्सा थे। जब मैं छोटी थी तो समीर और अजय मिलकर मेरी जासूसी करते थे। मेरे पीछे-पीछे छुप-छुप कर आते थे और मुझसे बात करते हुए किसी भी लड़के को देख लेते थे तो पकड़कर उसको पीटने की धमकी देते थे। अगर मैं आज सिंगल हूं तो ये अजय देवगन की वजह से है।
अजय देवगन के साथ शेयर करती हूं स्पेशल बॉन्ड – Tabu
तब्बू (Tabu) ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उन्होंने अपनी शादी के लिए अजय देवगन को लड़का ढूंढने के लिए भी कहा था। तब्बू ने बताया था कि अगर मैं किसी पर भरोसा कर सकती हूं तो वह सिर्फ अजय हैं। जब वो मेरे आस-पास रहता है तो सेट पर माहौल तनावमुक्त रहता है और मैं बहुत खुश रहती हूं। हम दोनों में ही बहुत ही ज्यादा गहरी दोस्ती है और हम एक-दूसरे के साथ स्पेशल बॉन्ड और बिना शर्त प्यार शेयर करते हैं।
VIDEO: सुयश शर्मा की गूगली के आगे बेबस आंद्रे रसेल, छक्का जड़ने के चक्कर में हुए क्लीन बोल्ड
Tabu और अजय के रिश्ते का सच जानती हैं काजोल
एक बार अजय ने तब्बू (Tabu) की शादी को लेकर कहा था कि तब्बू को मेरे जैसा लड़का चाहिए था, लेकिन आजतक उन्हें मेरे जैसा कोई मिला ही नहीं, इसलिए वो अभी भी कुंवारी हैं। अजय ने आगे कहा था कि काजोल को भी इस बात का पता है और उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। वो कहती हैं, ये नॉर्मल फीलिंग है। मुझे बुरा नहीं लगता है। बता दें कि तब्बू और अजय कई सालों से अपनी दोस्ती ऐसे ही निभाते आ रहे हैं और वह साथ में कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: सिराज से पहले इस एक्टर के साथ लिवइन में रही थी माहिरा शर्मा, लेकिन 4 साल के बावजूद भी टूट गया रिश्ता