Posted inबॉलीवुड

‘कपड़े उतारो…’ साजिद खान पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा, खोले इंडस्ट्री के काले राज

Take-Off-Your-Clothes-Actress-Bursts-Out-On-Sajid-Khan-Reveals-Dark-Secrets-Of-The-Industry
The actress got angry at Sajid Khan

Sajid khan: आजकल लोग इतने मॉडर्न हो गए हैं कि उन्हें हर चीज़ तुच्छ लगने लगी है. फिर चाहे वो फ़िल्मी दुनिया का ड्रामा हो या आम आदमी की ज़िंदगी. जहाँ भी देखो, 95% लोगों के दिमाग गंदगी से भरे हुए हैं. आजकल अगर आप किसी से मदद मांगते हैं तो लोग आपको जिस्म के लिए ऑफर करते हैं.

तो चलिए आगे आपको बताते हैं कि साजिद खान (Sajid khan) ने किस एक्ट्रेस से की कपड़े उतारने की बात और एक्ट्रेस ने गुस्से में इंडस्ट्री के सारे काले करतूत का खोला राज.

एक्ट्रेस ने खोले Sajid khan के राज

इस बारे में बात करते हुए नवीना बोले ने कहा, ‘एक बहुत ही भयानक आदमी था, जिससे मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहती थी, उसका नाम था साजिद खान. वह हममें से कई लोगों के पीछे पड़ गया और महिलाओं के अनादर की सारी हदें पार कर गया.

नवीना ने चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए बताया कि कैसे साजिद ने उसे अपने घर बुलाया और उससे ‘अपने कपड़े उतारने’ को कहा. इश्कबाज अभिनेत्री ने साजिद खान (Sajid khan) को एक “भयानक आदमी” कहा और याद किया कि कैसे उन्होंने, उद्योग में अन्य लोगों के साथ मिलकर महिलाओं का अपमान किया।

डायरेक्टर ने की सारी हदें पार

Sajid Khan Made The Offer

निर्देशक के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए, नवीना ने खुलासा किया कि जब वह हे बेबी पर काम कर रही थीं, तब साजिद खान ने उन्हें फोन किया था और उन्होंने याद किया,

“आप जानते हैं कि जब (Sajid khan) मुझे फोन किया तो मैं बहुत उत्साहित थी और फिर उन्होंने सचमुच कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठती, मैं देखना चाहता हूँ कि तुम कितनी सहज हो.

मैं 2004 और 2006 की बात कर रही हूँ जब मैं ग्लैडरैग्स में काम करती थी।’

कौन है ये एक्ट्रेस?

Navina Bole

नवीना बोले ने आगे बताया की एक साल बाद साजिद खान (Sajid khan) ने मुझसे फिर संपर्क किया. मैं तब मिसेज इंडिया में हिस्सा ले रही थी. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उनसे एक रोल के लिए मिल सकती हूं. शायद इस आदमी को याद नहीं है कि उसने एक साल पहले मेरे साथ क्या किया था.’

नवीना बोले एक टीवी अभिनेत्री हैं. वह कई हिट टीवी सीरियल का हिस्सा रही हैं, जिनमें ‘सीआईडी’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘बालवीर’ और ‘इश्कबाज’ शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज भी की है, जिसमें ‘हनीमून स्वीट रूम नंबर 911’ शामिल है.

Also Read…एशिया कप 2025 से बाहर हुआ पाकिस्तान, अब भारत के ग्रुप में शामिल होगी ये टीम

Exit mobile version