Posted inबॉलीवुड

एक बच्ची के माता-पिता बन चुके हैं तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, ब्रेकअप के बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा

Tamannaah-Bhatia-And-Vijay-Verma-Have-Become-Parents-Of-A-Baby-Girl-Sensational-Revelation-Made

Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा पिछले काफी दिनों से अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

इस बीच एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा को लेकर कहा है कि वो दोनों मेरे गॉडपेरेंट्स है। चलिए आपको बताते हैं राशा ने ऐसा क्यों कहा?

Tamannaah Bhatia-विजय वर्मा को लेकर बोली राशा

हाल ही में फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान राशा थडानी से एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) से उनके स्पेशल बॉन्ड के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि वो कैसे मिले? एक्ट्रेस ने कहा, “यह बहुत ही मजेदार कहानी है।

हम किसी के जन्मदिन पर थे और वहां एक लाइव सिंगर परफॉर्म कर रहा था। मैं स्टेज के पास उसके गानों पर डांस कर रही थी और वह भी। हमने एक-दूसरे को देखा और साथ में डांस करना शुरू कर दिया और बस इतना ही काफी था।”

Tamannaah Bhatia और विजय वर्मा मेरे गॉडपेरेंट्स – राशा

राशा थडानी ने यह भी कहा कि वह तमन्ना के साथ इतनी घुलमिल गई हैं कि उन्हें लगता है कि वह और विजय उनके सबसे करीबी हैं। एक्ट्रेस ने कहा, हम इतनी जल्दी घुलमिल गए और अब मुझे नहीं पता कि मैं उनके बिना क्या करूंगी। इस समय तमन्ना और विजय मेरे सबसे करीब हैं, वो मेरे गॉडपेरेंट्स की तरह हैं।

बता दें कि राशा थडानी के 20वें जन्मदिन की पार्टी में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने शिरकत की थी और उन्होंने निर्माता प्रज्ञा कपूर की होली पार्टी में भी राशा के साथ समय बिताया।

इन फिल्मों में दिखे थे तीनो स्टार्स

Tamannaah Bhatia-Vijay Verma-Rasha Thadani

बता दें कि राशा थडानी की फिल्म आजाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 14 मार्च से नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो रहा है। वहीं तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को आखिरी बार तमिल फिल्म अरनमनई 4 में देखा गया था और वह जल्द ही तेलुगु फिल्म ओडेला 2 में नजर आएंगी। विजय को आखिरी बार मर्डर मुबारक और आईसी 814: द कंधार हाईजैक में देखा गया था। वह जल्द ही उल जलूल इश्क में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस की लाश ठेले पर श्मशान घाट पहुंची, बॉयफ्रेंड ने प्रॉस्टीट्यूशन के लिए किया था मजबूर

Exit mobile version