Tamannaah Bhatia: साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी पहचान बनाई है। इन दिनों वह विजय वर्मा संग अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ओडेला 2 भी रिलीज होने जा रही है। जिसके प्रमोशन में एक्ट्रेस जोर-शोर से लगी हुई हैं।
बता दें कि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) साध्वी का किरदार निभा रही है। इस बीच एक महिला पत्रकार ने एक्ट्रेस को मिल्की ब्यूटी कहकर पुकारा तो वह भड़क गई और करारा जवाब दिया। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने।
मिल्की ब्यूटी कहने पर भड़की Tamannaah Bhatia
अपनी अपकमिंग फिल्म ओडेला 2 में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) साध्वी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के लिए एक प्रेस मीट के दौरान तमन्ना ने कहा कि उन्हें मिल्की ब्यूटी कहा जा रहा है और उन्होंने एक मीडिया पर्सन को भी आड़े हाथों लिया जिसने फिल्म में उनकी कास्टिंग पर सवाल उठाया था।
जब एक पत्रकार ने डायरेक्ट से साध्वी के किरदार में तमन्ना को कास्ट किए जाने के बारे में पूछा, जबकि उन्हें उनकी मिल्की ब्यूटी के लिए सराहा जाता है, तो तमन्ना ने पलटवार करते हुए कहा, आप मिल्की ब्यूटी कह रहे हैं, लेकिन आपने मिल्की ब्यूटी को देखकर क्यों सोचा कि वह शिव शक्ति नहीं हो सकती?
Tamannaah Bhatia ने दिया करारा जवाब
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला रिपोर्टर ने ओडेला 2 के डायरेक्टर अशोक तेजा से पूछा, आपने शिव शक्ति की भूमिका के लिए मिल्की ब्यूटी को क्यों चुना? तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को रिपोर्टर का ये सवाल पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत इसका रिप्लाई दिया। “आपके सवाल का जवबा पहले से ही मौजूद है।
उन्हें मिल्की ब्यूटी में शर्म की कोई बात नहीं लगती। एक महिला के लिए ग्लैमर का जश्न मनाया जाना चाहिए, और हम महिलाओं को खुद का जश्न मनाने की जरूरत है। तभी हम दूसरों से उम्मीद कर सकते हैं कि वे हमारी रिस्पेक्ट करें और हमारा जश्न मनाएं। अगर हम खुद का सम्मान नहीं करेंगे, तो कोई और भी नहीं करेगा।”
कर्व्स शो ऑफ करने पर नहीं होता प्रेशर – Tamannaah Bhatia
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने आगे बताया, यहां हमारे पास एक जेंटलमैन (अशोक तेजा) हैं जो महिलाओं को उस तरह से नहीं देखते हैं। वह महिलाओं को डिवाइन की तरह देखते हैं, ये दिव्य ग्लैमरस बड़ा घातक और पावरफुल हो सकता है। एक महिला कई-कई चीजें हो सकती है।
इससे पहले, तमन्ना ने अपने कर्व्स को डिटेल किए जाने के बारे में भी बात की थी, उन्होंने बताया था कि कैसे वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए अपने फिगर को शो ऑफ करने का प्रेशर महसूस नहीं करती हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के इस खिलाड़ी के घर में गूंजी किलकारी, IPL 2025 के बीच घर में आई लक्ष्मी