Posted inबॉलीवुड

फिल्में ना मिलने की वजह से पैसों की तंगी से जूझ रही है तमन्ना भाटिया, गिरवी रखा अपना घर, खुद सड़क पर रहने के लिए हुई मजबूर

Tamannaah Bhatia Is Facing A Financial Crunch, Has Mortgaged Her House

Tamannaah Bhatia : साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और बी-टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. इधर लंबे समय से एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कम और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. वो एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं और अक्सर ही उनके साथ स्पॉट होती रहती हैं. लेकिन तमन्ना (Tamannaah Bhatia) इस बार किसी और वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपने तीन आवासीय फ्लैट 7.84 करोड़ रुपए में गिरवी रखे हैं और मुंबई के जुहू में एक प्रॉपर्टी 18 लाख रुपए प्रति महीने के लिए ली है.

तमन्ना ने अपने घर को रखा गिरवी

इसकी जानकारी रियल एस्टेट डेटा प्रबंधन फर्म प्रॉपस्टैक ने रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट्स के माध्यम से दी है. कागजी कार्रवाई से पता चला कि जुहू तारा रोड़ पर वेस्टर्न विंड में 6065 वर्ग फीट का किराया 18 लाख रुपए प्रति महीने के किराए पर 5 साल के लिए लिया है. तमन्ना (Tamannaah Bhatia) ने जो प्रॉपर्टी किराए पर ली है वह जुहू तारा रोड़ पर वेस्टर्न विंड में स्थित है. अभिनेत्री ने यह प्रॉपर्टी 5 साल के लिए 18 लाख रुपए प्रति माह किराए पर ली है.

संपत्ति का चौथे साल में किराया 20.16 लाख रुपए और पांचवें साल में 20.96 लाख रुपए होगा. तमन्ना ने अपने 3 फ्लैट को इंडियन बैंक के पास 7.84 करोड़ रुपए में गिरवी रखा है. तीनों फ्लैट अंधेरी वेस्ट के वीरा देसाई रोड़ पर हैं.

किराए के घर में कर रही है गुजारा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखने के बाद तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने मुंबई के ही पॉश इलाके में एक प्रॉपर्टी किराए पर ली है. जिसके लिए वो लाखों रुपए महीने किराए पर लेने वाली हैं. तमन्ना ने मुंबई के जुहू में ये हॉलिडे प्रॉपर्टी को लिया है और इसके लिए 18 लाख रुपए प्रति महीने के मिसलिमिटेड किराए पर लिया है. 6065 वर्ग फीट का ये घर एक्ट्रेस ने 5 साल के लिए लिया है. उन्होंने कहा कि क्यूकट स्पेस हर महीने के लिए 18 लाख रुपए प्रति माह के किराए पर 5 साल के लिए मिला है. तमन्ना प्रॉपर्टी रेंट में ली है. ये घर बिल्डिंग के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर में है.

वर्क फ्रंट

रिपोर्ट के अनुसार इस घर का रजिस्ट्रेशन 27 जून 2024 को हुआ था. तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने प्रॉपर्टी में ये डील क्यों की है ये अभी पता नहीं चल पाया है. अभी तक एक्ट्रेस ने खुद भी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. तमन्ना (Tamannaah Bhatia) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘वेदा’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ के साथ नजर आएंगी. फिल्म के निर्देशन की कमान निखिल आडवाणी ने संभाली है. अभिषेक भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. ‘वेदा’ 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : भाई लव ने तोड़ा सोनाक्षी सिन्हा से रिश्ता, जहीर संग रिश्ते पर गुस्सा जताते हुए बोले – ‘कुछ लोगों से संबंध नहीं…’

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version