Posted inबॉलीवुड

पिंपल ठीक करने के लिए तमन्ना भाटिया करती थूक का इस्तेमाल, जानिए और कौनसे घरेलू नुस्खे हैं असरदार

Tamannaah Bhatia Uses Spit To Cure Pimples, Know Which Other Home Remedies Are Effective
Tamannaah Bhatia uses spit to cure pimples, know which other home remedies are effective

Tamannaah Bhatia: त्वचा की देखभाल कैसे करें या चेहरे से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए क्या करना चाहिए, इसे लेकर हर दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट वायरल होती रहती हैं. ऐसे ही कुछ वीडियो में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह मुंहासे हटाने के लिए अपनी लार यानी सुबह का पहला थूक अपने चेहरे पर लगाती हैं.

यह सुनकर एक पल के लिए मज़ाक लग सकता है, लेकिन यह सच है. ऐसे में क्या सुबह का पहला थूक सच में पिंपल्स ठीक कर सकता है?

क्या थूकने से मुंहासे ठीक हो सकते हैं?

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के चेहरे पर थूकने को लेकर फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सपना वडेरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सपना ने बताया है कि चेहरे पर थूक लगाना चाहिए या नहीं और इसका मुंहासों पर क्या असर होता है.

सपना ने बताया कि लार में एंजाइम और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कुछ समय के लिए मुहांसों से राहत दिला सकते हैं. लेकिन, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि थूक कोई स्थायी समाधान नहीं है.

Also Read…8 अगस्त को धमाका, Infinix GT 30 5G Plus ला रहा है गेमिंग के लिए पावरहाउस फीचर्स, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

एक्ट्रेस की बात से हर कोई हैरान

इससे जुड़ी स्वच्छता संबंधी कुछ बातें हैं जिनका ध्यान रखना ज़रूरी है. चेहरे पर लार लगाने से त्वचा कई तरह के बैक्टीरिया के प्रति संवेदनशील हो सकती है, जिससे फ़ायदे की बजाय नुकसान ज़्यादा होता है. सेलेब्स की बात सुनकर कोई भी हैक अपनाने से बेहतर है कि किसी प्रोफेशनल से सलाह लें और उसके बाद ही स्किन के साथ किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट करें।

इन घरेलू नुस्खों से कम करें पिंपल्स

मुहांसों पर एलोवेरा जेल लगाने से मुहांसों में कमी आ सकती है. एलोवेरा के सूजन-रोधी गुण कारगर साबित होते हैं.

एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसे मुहांसों पर पैच ट्रीटमेंट की तरह लगाने से अच्छे परिणाम मिलते हैं.

खीरे का रस मुँहासों पर लगाने से आराम मिलता है और मुँहासें ठीक होने लगते हैं.

हल्दी का लेप भी मुँहासों पर अच्छा असर करता है. यह बैक्टीरिया को भी कम करता है.

शहद और दालचीनी पाउडर को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है और मुंहासे कम होते हैं.

Also Read…बेटा बना मौत का सौदागार, स्कॉर्पियो से कुचल दी अपनी ही मां, वजह सुनकर रूह कांप जाएगी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version