Tanya Mittal: इस समय बिग बॉस 19 में अगर कोई कंटेस्टेंट लाइमलाइट चुरा रही है तो वो हैं तान्या मित्तल. तान्या मित्तल (Tanya Mittal) अपने बयानों और अपनी लग्जरी लाइफ से जुड़े खुलासों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. तान्या अपनी बातों और हरकतों से दर्शकों की नज़रों में बने रहने की पूरी कोशिश कर रही हैं। तो चलिए, इस बीच जानते हैं कि क्या तान्या मित्तल किस विधायक को डेट कर रही हैं?
शो में ली वाइल्डकार्ड एंट्री
हाल ही में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने शो में वाइल्डकार्ड एंट्री ली है. अब खबर आ रही है कि अगली वाइल्डकार्ड एंट्री तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड की भी हो सकती है. हाल ही में बिग बॉस 19 में खूब प्यार, हंसी-मजाक और शायरी देखने को मिली. तभी शहबाज बदेशा ने मजाक-मजाक में तान्या से उनकी डेटिंग और पास्ट के बारे में पूछा. थोड़ी बातचीत के बाद तान्या (Tanya Mittal) ने अपने पास्ट और एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा किया.
Also Read…नेपाल में मचे बवाल पर मनीषा कोइराला हुई भावुक, कहा- दिल रो रहा है अपने देश की हालत देख
क्या Tanya Mittal का BF है MLA?
तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने बिग बॉस के घर में बड़ी ही बेबाकी से अपने दो एक्स-बॉयफ्रेंड होने की बात कबूल की.उन्होंने शायराना अंदाज़ में अपने अतीत और बॉयफ्रेंड्स के बारे में बात की. अपने एक एक्स के बारे में बात करते हुए तान्या ने कहा, “मैंने अनुरोध किया था, हर कोई कहता था कि वह मेरे लायक नहीं है, लेकिन सच्चाई यह है कि उसके जैसा कोई विधायक नहीं है.” तान्या ने जहां परिवार को अपनी बातों से हंसाया, वहीं यह भी संकेत दिया कि उसका पूर्व पति विधायक है और उसका राजनीति से संबंध है.
घरवालों ने उड़ाया मजाक
तान्या (Tanya Mittal) की शायरी खत्म होते ही शाहबाज़ ने उनसे पूछा कि क्या उनके एक्स पॉलिटिशियन राजनीति से हैं? इस पर तान्या ने साफ कह दिया कि उनकी शादी किसी राजनेता से ही होनी है. अपनी अगली शायरी में, तान्या ने खुलासा किया कि वह अब भी अपने एक्स से मिलती है.
उसने कहा, “वह अब भी मुझसे छुप-छुपकर मिलने आता है. आईने में जो दिखता है, वह मेरा नहीं, उसका चेहरा है.” घरवाले अब उम्मीद कर रहे हैं कि अगला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि तान्या का एक्स होगा? फरहाना ने बिग बॉस से जल्द से जल्द घर में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भेजने की गुजारिश की है।