Tanya Mittal: ‘बिग बॉस 19’ शुरू हो चुका है और इस बार शो में कई दिलचस्प और प्रेरणादायक हस्तियों ने एंट्री ली है. इन्हीं में से एक हैं तान्या मित्तल (Tanya Mittal), जो न सिर्फ़ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, बल्कि एक उद्यमी, सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं.
500 रुपये से बिजनेस शुरू करने वाली तान्या मित्तल अब बिग बॉस 19 में चर्चा का केंद्र बन गई हैं. अभिनेत्री इस साल महाकुंभ के दौरान सुर्खियों में आई थीं.
जानें कैसे बनीं करोड़पति
तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का जन्म 27 सितंबर 2000 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था. उन्हें जन्म से ही क्लेफ्ट लिप नामक बीमारी थी, जिसके लिए उन्हें बचपन में कई सर्जरी करवानी पड़ी थीं, लेकिन इन चुनौतियों ने कभी उनका हौसला नहीं तोड़ा. सिर्फ़ 19 साल की उम्र में, तान्या ने सिर्फ़ 500 रुपये से अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया.
उन्होंने हैंडमेड लव नाम से एक ब्रांड स्थापित किया, जो शुरुआत में हैंडबैग और एक्सेसरीज़ बनाता था. धीरे-धीरे यह ब्रांड सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो गया और आज इनके हजारों ग्राहक और लाखों फॉलोअर्स हैं.
Also Read…आर अश्विन ने अचानक क्रिकेट से लिया संन्यास, इस वजह से IPL 2026 से पहले छोड़ दिया CSK का साथ
देश का भी किया नाम रोशन
तान्या (Tanya Mittal) ने 2018 में मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स का खिताब जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया. उनके आत्मविश्वास, प्रतिभा और संघर्ष ने उन्हें सुंदरता और व्यक्तित्व दोनों का प्रतीक बना दिया. वह आज एक प्रेरक वक्ता भी हैं, TEDx जैसे मंचों पर अपनी कहानी साझा करती हैं और लाखों युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं. इंस्टाग्राम पर 25 लाख फ़ॉलोअर्स के साथ, तान्या एक डिजिटल सनसनी हैं, लेकिन उनका काम सिर्फ़ ऑनलाइन तक ही सीमित नहीं है.
वह महिला समानता और अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए गर्ल अप और पिंक लीगल जैसे संगठनों के साथ काम करती हैं. इसके अलावा, वह ब्लिस फाउंडेशन में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में भी काम करती हैं.
जानें Tanya Mittal की कुल संपत्ति
बता दें की तान्या (Tanya Mittal) ने ग्वालियर के पास एक गाँव गोद लिया है और दो बच्चों की पालक माँ भी हैं, जिनकी शिक्षा और देखभाल का भार वह खुद उठाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तान्या मित्तल हर महीने लगभग 6 लाख रुपये कमाती हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड प्रमोशन और उनके व्यवसाय से आता है. अब जब तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में आ गई हैं, तो दर्शकों को न केवल ग्लैमर और मनोरंजन, बल्कि उनसे जुड़े किस्से भी जानने को मिलेंगे।