Tanya Mittal: बिग बॉस के घर में एंट्री के बाद से ही चर्चा में रहीं तान्या मित्तल (Tanya Mittal) घरवालों के साथ-साथ बाहर वालों के बीच भी चर्चा में हैं. घर में आने के बाद से ही वह अपनी लग्जरी लाइफ का बखान करती रही हैं. उन्होंने कहा कि उनका घर किसी सपने जैसा है.
तान्या के घर के आगे तो 7 स्टार होटल भी छोटा पड़ जाएगा. बिग बॉस का यह सेट भी उनके घर के आगे फेल है. इस बीच लोगों ने तान्या मित्तल का झूठा मुखौटा उतारकर उनके घर का हाल बता दिया, जानिए क्या है सच?
झूठी साबित हुई Tanya Mittal
अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियाँ बटोरने वाली तान्या मित्तल (Tanya Mittal) इन दिनों लोगों की नज़रों में हैं. उनका हर बयान मीम्स और ट्रोलिंग का कारण बन जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके एक आलीशान घर का वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा था कि ये ग्वालियर में तान्या का घर है. इस आलीशान घर के बाहर से अंदर तक का नज़ारा देखकर कोई भी दंग रह जाएगा.
Also Read….टीवी से लेकर बॉलीवुड तक… जानें कौन हैं बिग बॉस 19 की फरहाना भट्ट
पाक सेट को बताया अपना घर
वीडियो सामने आते ही लोगों ने इसे पीआर स्टंट और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को झूठ कहना शुरू कर दिया. एक यूज़र ने कहा, “हे भगवान! झूठ बोलने की भी हद होती है. ये राजमहल है. लोग कुछ भी मान रहे हैं.”
एक ने कहा, “बिल्कुल झूठ.” कुछ लोग कह रहे हैं कि यह महल सचमुच पाकिस्तान में है क्योंकि उन्होंने इस घर को एक पाकिस्तानी रियल एस्टेट वीडियो में देखा था. कुछ लोग कहते हैं कि वे ग्वालियर से हैं और वहाँ ऐसा कोई घर नहीं है.
लोगों ने किया खूब ट्रोल
बिग बॉस के घर से तान्या (Tanya Mittal) का यह बयान तब बहुत तेजी से वायरल होने लगा जब उन्होंने अपने घर को लेकर बड़े-बड़े दावे किए कि एक फ्लोर सिर्फ उनके कपड़ों के लिए है, हर फ्लोर पर 5 नौकर और 7 ड्राइवर हैं. उन्होंने कहा था- तुम्हारे 5 या 7 स्टार उसके आगे फीके पड़ जाएँगे. मेरे कपड़े 2500 वर्ग फीट में रखे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिखा 150 बॉडीगार्ड कहाँ हैं? दूसरे ने लिखा ये तान्या मितल का घर नहीं है ये पाकिस्तानी शो का सेट था. तीसरे ने लिखा घर दिखा दिया, और घर में मंदिर नी दिखाया, @tanyamittalofficial तो भगवान की भक्त है.. भगवान से संबंधित कोई मूर्ति भी प्रवेश द्वार पर नहीं है.
