Bollywood: 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी 20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर वापस आ चुकी है। टीम इंडिया ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा की कैप्टनसी में भारत को ये शानदार जीत हासिल हुई। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है तो वहीं बॉलीवुड (Bollywood) के तमाम सितारे भी इस जीत पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सलमान खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन सहित तमाम सितारे सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहे हैं।
Bollywood सेलेब्स ने टीम इंडिया को जीत की बधाई
Words can’t describe the joy! Congratulations Team India, you’ve made history! 🎉🇮🇳
This victory is etched in our hearts♥️#T20WorldCup #INDvSA2024— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 29, 2024
टीम इंडिया के टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने पर बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अजय देवगन ने अपने ऑफिशिल एक्स अकाउंट पर लेटेस्ट ट्वीट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा है – अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। टीम इंडिया आपको इतिहास रचने के लिए ढेर सारी बधाई। ये जीत हमारे दिल में बस गई है। कार्तिक आर्यन ने लिखा, ‘टीम इंडिया, जिसने सरेंडर करने से किया इनकार। आज वर्ल्ड कप नहीं, दिल जीत लिया हमेशा के लिए। टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत।’
हम वर्ल्ड चैंपियन बन गए – आयुष्मान खुराना
Whatta match! Whatta bunch! This Indian team has given joy to billions of Indians. We are the world champions! The superpower of cricket! Our generation is the luckiest to see India emerge as the World Cup winners thrice since 2007. Two in T20 and one ODI. Learning and taking…
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) June 29, 2024
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी एक्स हैंडल पर टीम इंडिया के वीनिंग मोमेंट की वीडियो शेयर करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। वही आयुष्मान खुराना ने भी अपने एक्स हैंडल पर इंडियन क्रिकेट टीम की जीत पर रिएक्शन देते हुए लिखा – क्या मैच था, क्या टीम है। टीम इंडिया आपने करोड़ों भारतीय को खुशी दे दी है। हम वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं, क्रिकेट के महाखेल के। असली विजेता के रूप में हमने वापसी की है।
सलमान-अमिताभ सहित इन सितारों ने दी बधाई
Congratulations Team India!🇮🇳 #T20WorldCup#TeamIndia pic.twitter.com/1DkzU7Yh4Y
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 29, 2024
Ufffffffff Finally we win a final. For me @Jaspritbumrah93 is man of the match and man of the tournament. That catch by @surya_14kumar was the best catch under pressure. @hardikpandya7 is the man of break through. The last over he held his nerve. The knock
By @imVkohli looks…— arjun rampal (@rampalarjun) June 29, 2024
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सलमान खान ने अपने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया का एक पोस्टर शेयर कर लिखा, टीम इंडिया को बधाई। वहीं अमिताभ बच्चन ने भी जीत पर हर्ष व्यक्त किया है। अर्जुन रामपाल ने भी एक्स हैंडल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा और कहा, आखिरकार हमने फाइनल जीत लिया। मेरे लिए जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैंच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट हैं। सूर्यकुमार यादव ने अंडर प्रेशर में बढ़िया कैच लिया। हार्दिक पांड्या तो कमाल हैं ही। आखिरी ओवर में उन्होंने अपना धैर्य बनाए रखा। सभी को बधाई।
ये भी पढ़ें: ‘बहुत प्यार करती हूं..’ अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली पर लुटाया अपना प्यार, लिखा ये इमोशमन नोट