Posted inबॉलीवुड

फिल्म ‘दृश्यम 2’ का टीजर आया सामने, Ajay Devgn ने एक बार फिर मचाया धमाल

फिल्म 'दृश्यम 2' का टीजर आया सामने, Ajay Devgn ने एक बार फिर मचाया धमाल
फिल्म 'दृश्यम 2' का टीजर आया सामने, Ajay Devgn ने एक बार फिर मचाया धमाल

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। उनकी पहली फिल्म को भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। बेहतरीन अभिनय और ढेर सारे सस्पेंस से भरपूर ‘दृश्यम’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

उस के बाद से ही लोग बेसब्री से इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई हैं, जिसे जानकर आप भी खुशी से झूमने लगेंगे।

Ajay ने पहले पार्ट में दिखाया दमखम

फिल्म ‘दृश्यम 2’ का टीजर आया सामने, Ajay Devgn ने एक बार फिर मचाया धमाल

दरअसल अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम’ साल साल  2015 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत द्वारा किया गया था। जिस में अजय के अलावा श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। बता दें कि फिल्म का बजट काफी कम था। उसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कर करोड़ों की कमाई की थी।

अजय ने शेयर किया फिल्म का टीजर

हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फिल्म ‘दृश्यम 2’ के टीजर को अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शेयर किया है। उन्होंने फिल्म के टीजर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा में लिखा है कि,

 ”विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? या याद दिलाए? दृश्यम 2′ सिनेमाघरों में 18 नवंबर, 2022 को”

फिल्म के टीजर ने बढ़ाई उत्सुकता

फिल्म ‘दृश्यम 2’ का टीजर आया सामने, Ajay Devgn ने एक बार फिर मचाया धमाल

बता दें कि टीजर से पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट का भी ऐलान किया हैं। साथ ही उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा हैं कि,

 “जो दिख रहा है वो हुआ नहीं, जो हुआ है वो किसी को पता नहीं! 12 बजे रिलीज होगा फिल्म का टीजर”

तबू और अजय का दिखाई देगा दमदार अंदाज

फिल्म ‘दृश्यम 2’ का टीजर आया सामने, Ajay Devgn ने एक बार फिर मचाया धमाल

बहरहाल फिल्म का टीजर सामने आने के बाद दर्शकों में फिल्म को देखने की उत्सुकता और बढ़ गई हैं। इस फिल्म के जरिये एक बार फिर से अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉक्स ऑफिस पर शानदार एंट्री लेने वाले हैं। तबू और  एक्टर के बीच तनातनी एक बार फिर से दर्शकों का मंनोरजन करने वाली हैं।

 

यह भी पढ़िये :

काजोल के अलावा इन 5 अभिनेत्रियों संग सम्बन्ध बना चुके हैं Ajay Devgan, देखें लिस्ट|

फिल्म ‘थैंक गॉड’ के पोस्टर के साथ Ajay Devgn का लुक आया सामने, फिल्म में अपने लुक से मचाया धमाल|

Exit mobile version