Posted inबॉलीवुड

इन 5 सुपर हिट फिल्मों की बदौलत बिना कद-काठी के सुपर स्टार बन गए गोविंदा, इस एक मूवी ने पलटी थी किस्मत

इन 5 सुपर हिट फिल्मों की बदौलत बिना कद-काठी के सुपर स्टार बन गए गोविंदा, इस एक मूवी ने पलटी थी किस्मत

Govinda: बॉलीवुड के सुपरहिट एक्ट्रेस आज भले ही अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हों, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब इंडस्ट्री में उनकी सिक्का चलता था। 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर गोविंदा की फिल्म आते ही सुपरहिट हो जाती थी। आज हम आपको गोविंदा (Govinda) की उन हिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत वह रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे। एक वक्त तो ऐसा था कि उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन कर ली थी।

1.राजा बाबू

Govinda Film Raja Babu

गोविंदा (Govinda) की हिट फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है साल 1994 में आई फिल्म राजा बाबू का। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी फिल्म से कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर की भी किस्मत चमक उठी थी, जिसके बाद करिश्मा और गोविंदा की जोड़ी भी हिट हो गई थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था।

2.कुली नंबर 1

Coolie No.1

गोविंदा (Govinda) की हिट फिल्म की लिस्ट में दूसरा नाम आता है फिल्म कुली नंबर 1 का। साल 1994 में आई फिल्म कुली नंबर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म को भी डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में एक बार फिर से करिश्मा और गोविंदा की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म का बजट 3.50 करोड़ रुपये था और इसने 21.51 करोड़ का कलेक्शन किया था।

3.हीरो नंबर 1

Hero No.1

साल 1997 में एक बार फिर से गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर की जोड़ी देखने को मिली थी। दोनों डेविड धवन की फिल्म हीरो नंबर 1 में साथ नजर आए थे। इन दोनों की जोड़ी ने तो बॉक्स ऑफिस पर आग सी लगा रखी थी। दोनों की फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। आलम ये था कि लोग गोविंदा की हर फिल्म में करिश्मा को लेने की मांग करने लगे थे।

4.बड़े मिया-छोटे मियां

Bade Miyan Chote Miyan

साल 1998 में आई गोविंदा (Govinda) और अमिताभ बच्चन की फिल्म बड़े मिया छोटे मियां जब रिलीज हुई तो इसने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बनी थी। इस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ने किया था। फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 35-36 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसके बजट से तीन गुना ज्यादा थी।

5.पार्टनर

Partner

बता दें कि साल 2004 से 2009 तक गोविंदा (Govinda) एक्टिंग छोड़ राजनीति में सक्रिय हो गए थे। जिसके बाद उनके करियर का ग्राफ काफी नीचे चला गया। उन्होंने कई हिट फिल्में रिजेक्ट कर दी। लेकिन साल 2007 में फिल्म निर्माता डेविड धवन ने गोविंदा और सलमान खान को लेकर पार्टनर बनाई। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। गोविंदा को ये फिल्म तब मिली जब वह लगातर फ्लॉप फिल्में देकर सुपरस्टार से फ्लॉप हीरो बन गए थे। पार्टनर फिल्म उनके करियर के लिए काफी लकी साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें: ‘मेरा लड़की होना उन्हें….’ कंगना रनौत को नहीं मिला माता – पिता का प्यार, बताया अनचाही संतान होने का दुःख

Exit mobile version