Bollywood Film : आजकल बॉलीवुड फ़िल्म (Bollywood Film) जो हॉरर जोनर में बन रही है वे बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। हर जगह एक के बाद एक हॉरर फ़िल्म रिलीज हो रही है। कुछ फ़िल्में भूत-प्रेत की कहानियों पर आधारित होती है तो कुछ मानसिक रूप से डरावनी होती है।
लेकिन 32 साल पहले एक फिल्म आई थी जिसमें पूजा और राहुल नजर आए थे। इन दोनों की एक फिल्म ने सभी को बहुत डरा कर रख दिया था। आज हम उसी फिल्म की बात कर रहे है।
राहुल रॉय और पूजा की फिल्म जो बनी ब्लॉकबस्टर
अभिनेता राहुल रॉय और पूजा भट्ट की फिल्म (Bollywood Film) में जुनून की बात कर रहे है। यह फिल्म एक ऐसे कॉन्सेप्ट पर बनी थी जो अपने समय से बहुत आगे का था। आइए जानते हैं कि ‘जुनून’ आज भी हमारे रोंगटे क्यों खड़े कर देती है। ‘जुनून’ ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था, जो उस समय के सबसे बड़े निर्देशकों में से एक थे। उन्होंने राहुल रॉय को आशिकी के प्रेमी से एक खतरनाक शख्सियत में बदल दिया था।
बेहद डरावनी थी फिल्म जुनून की कहानी
फिल्म (Bollywood Film) जुनून राहुल रॉय के करियर की दूसरी बड़ी हिट फिल्म थी। फिल्म में पूजा भट्ट ने विक्रम यानि राहुल की पत्नी का किरदार निभाया था जो राहुल रॉय के किरदार विक्रम के श्राप से अनजान थी। उनका अभिनय इतना दमदार था कि जब विक्रम का श्राप सक्रिय होता है, तो उसकी बेबसी और डर आपको अंदर तक हिला देता है।
विक्रम की कहानी सिर्फ़ एक श्रापित व्यक्ति की नहीं थी, बल्कि यह एक ऐसी प्रेम कहानी थी जिसमें विक्रम अपनी पत्नी के लिए खतरनाक बनकर भी उससे दूर नहीं जा पाता था। वह जानता था कि वह सबके लिए खतरा है, फिर भी उसने अपने श्राप को स्वीकार कर लिया। यह सच्चे प्यार और एक डरावने राक्षस के बीच की एक बेहद खतरनाक कहानी थी।
स्पेशल इफेक्ट्स में फिल्म ने बाजी मारी
फिल्म में राहुल रॉय के इंसान से बाघ बनने का दृश्य आज भी बेहद प्रभावशाली लगता है। उस ज़माने में इस तरह की मॉर्फिंग तकनीक का इस्तेमाल बहुत कम फिल्मों में होता था। जब आप विक्रम की उंगलियां पंजों में बदल जाती हैं और उसके चेहरे पर मूंछें उग आती है। इन्हें देखकर हर किसी की धड़कनें रुक जाती है। इस बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Film) का कॉन्सेप्ट और स्पेशल इफेक्ट्स उस समय के हिसाब से बेहद शानदार थे।
एक्टिंग ही नहीं गानों ने भी जीता दिल
फिल्म (Bollywood Film) का कॉन्सेप्ट और स्पेशल इफेक्ट्स उस समय के हिसाब से बेहद शानदार थे। में राहुल और पूजा की एक्टिंग देखने लायक थी। दोनों की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीता था। साथ ही एक खास बात यह थी कि फिल्म के गाने भी कहानी में बिल्कुल फिट बैठते थे। यह कोई आम हॉरर फिल्म नहीं थी, बल्कि इसमें गानों का भी अपना महत्व था। गाने न सिर्फ़ मनोरंजक थे, बल्कि फिल्म की कहानी को आगे भी बढ़ा रहे थे।
यह भी पढ़ें : Bollywood Film December 2024 : दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी ये 5 बॉलीवुड फिल्में, ठंड में मिलेगा डबल मंनोरजन