Actor: आजकल फिल्मी दुनिया में ही नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी दो या तीन बार शादी करना आम बात हो गई है. इस आधुनिक युग में लोग धीरे-धीरे आस्था से दूर होते जा रहे हैं. बहुत कम लोग हैं जो अपनी दिनचर्या में भगवान को याद करते हैं. आपको बता दें कि कौन है ये 70 साल का एक्टर जिन्होंने भगवान से अपने रिश्तों की तुलना भी की है. आइए आगे जानते हैं उन्होंने भगवान राम के बारे में क्या कहा?
जानें कौन हैं ये Actor
आपको बता दें कि यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि कमल हासन हैं. ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान स्टार कास्ट से शादी को लेकर सवाल पूछा गया. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने शादी को लेकर अपनी राय दी. उन्होंने कहा, ‘मैं शादी में विश्वास नहीं रखती. अगर शादी हो जाए तो ठीक है, अगर नहीं हो तो भी ठीक है.’ शादी को लेकर कमल हासन की राय भी मांगी गई. उन्होंने जो बयान दिया, वह अब वायरल हो रहा है.
एक्टर ने भगवान राम को लेकर क्या कहा?
कमल हासन ने सवाल सुनते ही कहा कि उन्होंने करीब एक दशक पहले सांसद जॉन ब्रिटास के साथ हुई एक घटना का जिक्र किया था. उन्होंने तमिल में जवाब दिया, ‘यह 10-15 साल पहले की बात है. एमपी ब्रिटास मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कॉलेज के छात्रों के सामने मुझसे पूछा- आप एक अच्छे ब्राह्मण परिवार से हैं, फिर आपकी दो बार शादी कैसे हुई?सुपरस्टार ने आगे कहा कि मैंने उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘अच्छे परिवार से होने का शादी से क्या लेना-देना है?
उन्होंने कहा- नहीं, लेकिन आप भगवान राम की पूजा करते हैं, इसलिए आप वैसे ही रहते हैं जैसे उन्होंने रहते थे. मैंने कहा- सबसे पहले तो मैं किसी भगवान की पूजा नहीं करता। मैं राम के रास्ते पर नहीं चलता। शायद मैं उनके पिता दशरथ के रास्ते पर चलता हूँ.
इन दोनों से की थी शादी
कमल हासन एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ निर्देशक, पटकथा लेखक, निर्माता और पार्श्व गायक भी हैं। उन्होंने दो शादियाँ कीं। उनका पहला प्यार श्रीविद्या थीं, जो 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं। दोनों ने कई फ़िल्मों में साथ काम किया और एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. पहली शादी सफल नहीं रही.
इसके बाद कमल की जिंदगी में फिल्म अभिनेत्री सारिका आईं, जिनसे कमल ने शादी कर ली। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, इसी दौरान सारिका गर्भवती हो गईं. इसके बाद एक्टर ने सारिका से शादी कर ली. दूसरी शादी से एक्टर के दो बच्चे हैं। लेकिन कमल की दूसरी शादी भी नहीं चली और शादी के सोलह साल बाद उनका तलाक हो गया.