Posted inबॉलीवुड

सिर्फ 20 की उम्र में टूटी एक्ट्रेस, बॉडी शेमिंग और डिप्रेशन से मानी हार, फिर लगाया फंदा…….

The-Actress-Broke-Down-At-The-Age-Of-Just-20-Accepted-Defeat-Due-To-Body-Shaming-And-Depression-Then-Hanged-Herself
The actress broke down at the age of just 20, accepted defeat due to body shaming and depression

Actress: इस दौर में अगर शरीर फिट है तो लोगों को परेशानी होती है और अगर शरीर स्वस्थ है तो लोग तनाव में रहते हैं। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके मन में आत्महत्या करने का ख्याल आने लगता है. इसी तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसे सितारे हैं जिनका शरीर मोटा है, कुछ में अत्यधिक चर्बी है और कुछ की हाइट इतनी कम है कि उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती।

इस बीच आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सी अभिनेत्री (Actress) है जिसने महज 20 साल की उम्र में बॉडी शेमिंग और डिप्रेशन से हार मानकर खुद को फांसी लगाने के बारे में सोचा था?

जानें कौन हैं ये एक्ट्रेस?

आपको बता दें कि ये कोई और एक्ट्रेस (Actress) नहीं बल्कि मशहूर सिंगर नेहा भसीन हैं. उन्होंने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि जब उन्होंने साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत की थी, तो 2003 में उन्हें फैट बर्नर दिए गए थे. उस समय वह कम उम्र के कारण इसके प्रभावों से अवगत नहीं थीं. नेहा ने यह भी बताया कि जिस चैनल के साथ उनका ग्रुप जुड़ा था, उसके साथ एक बार उनकी बहुत बड़ी लड़ाई हो गई थी. जब नेहा ने चैनल के हेड से बात करने की कोशिश की, तो उन्हें परेशान करने वाला एक और आदमी भी बातचीत में शामिल हो गया।

Also Read…प्रदर्शन जीरो, लेकिन नाम भारी! टेस्ट टीम में जगह पाकर भी नहीं चमक रहा ये खिलाड़ी

आत्महत्या करने की कोशिश

एक्ट्रेस (Actress) ने आगे कहा, ‘कॉन्फ्रेंस रूम में चूंकि बड़ा टीवी है, इसलिए उन्होंने वीडियो उस टीवी पर लगा दिया और मेरे पेट पर हाथ फेरते हुए कहा, ‘देखो, तुम बहुत मोटी हो, जिसके कारण हम वीडियो रिलीज नहीं कर सकते। उस समय मेरा वजन 50 किलो था। मुझे याद है कि मैं घर गया और गुस्से में फैट बर्नर की आधी से ज़्यादा बोतल पी ली। यह आत्महत्या करने की कोशिश थी। उसके बाद मुझे दो दिन तक उल्टियाँ होती रहीं। बैंड को पता भी नहीं चला कि क्या हुआ था।’

बॉडी शेमिंग से परेशान

Neha Bhasin

‘कुछ खास’, ‘डंकी’, ‘असलम-ए-इश्कम’ और ‘जग घुमेया’ जैसे हिट गानों के लिए मशहूर गायिका नेहा भसीन ने हाल ही में खुलासा किया कि बॉडी शेमिंग के कारण उन्होंने महज 20 साल की उम्र में आत्महत्या का प्रयास किया था. उनका वजन महज 50 किलो था, लेकिन इसके बावजूद वह बॉडी शेमिंग से तंग आ चुकी थीं। उस समय वह गर्ल ग्रुप वीवा का हिस्सा थीं, जिसमें सीमा रामचंदानी, प्रतिची मोहपात्रा, महुआ कामत और अनुष्का मनचंदा भी शामिल थीं।

Also Read…इस भारतीय खिलाड़ी ने मुंबई को कहा अलविदा, IPL 2026 से पहले थामा नई टीम का दामन

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version