Posted inबॉलीवुड

तलाकशुदा बॉयफ्रेंड संग फ्लैट में शर्मनाक हालत में रंगे हाथ पकड़ी गई एक्ट्रेस, पिता ने गुस्से में…….

The Actress Was Caught Red Handed In A Shameful Condition In The Flat With Her Divorced Boyfriend
The actress was caught red handed in a shameful condition in the flat with her divorced boyfriend

Actress: इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय समाज में शादी सिर्फ़ एक व्यक्ति से नहीं, बल्कि उसके परिवार से होती है. इसलिए यह बेहद ज़रूरी है कि जब आप किसी से प्यार करते हैं और शादी करने की सोच रहे हों, तो आपको सबकी मंज़ूरी मिल जाए. हमारा समाज चाहे कितनी भी तरक्की कर ले, लेकिन प्रेम विवाह को आज भी बुरी नजर से देखा जाता है.

आइए जानें कि आखिर कौन है वो अभिनेत्री (Actress) जो अपने तलाकशुदा बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में शर्मनाक हालत में रंगे हाथों पकड़ी गई, जिसके बाद उसके पिता ने ऐसा किया?

जानें कौन है वो Actress?

ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री (Actress) श्रद्धा कपूर हैं. दरअसल, श्रद्धा कपूर अक्सर अपने लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस का नाम एक्टर फरहान अख्तर के साथ जोड़ा गया था. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों के बीच सीक्रेट अफेयर चल रहा था. जब उसके पिता को उसके प्रेम संबंध के बारे में पता चला तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया था.

Also Read…जिनके दम पर भारत बना था एशिया कप का चैंपियन, वही 3 खिलाड़ी इस बार रहेंगे गायब

बेहद नाराज हुए पिता

Shakti Kapoor

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान और श्रद्धा न सिर्फ सीरियस रिलेशनशिप में थे, बल्कि एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे. हालांकि, श्रद्धा का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. अभिनेत्री (Actress) के पिता शक्ति कपूर नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी का नाम किसी बड़े आदमी के साथ जुड़े.

जब उन्हें इस बात का पता चला तो वे बेहद नाराज़ हुए और सख्त हिदायत दी कि इस रिश्ते को आगे न बढ़ाया जाए. श्रद्धा कपूर के पिता और उनकी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी एक दिन अचानक फरहान के घर पहुंच गए, जहां उन्होंने श्रद्धा कपूर को घर से बाहर खींच लिया, जिसे अभिनेता के पड़ोसियों ने देखा.

क्या बेहतर है लव या अरेंज्ड मैरिज ?

जो लोग प्रेम विवाह को बेहतर मानते हैं, उनका तर्क है कि दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे को पहले से ही अच्छी तरह जानते हैं. वहीं दूसरी ओर, जो लोग अरेंज मैरिज में विश्वास रखते हैं, उनका कहना है कि जोड़ों में एक-दूसरे के लिए सच्चा प्यार होना चाहिए. हालाँकि, भारतीय समाज में दोनों ही तरह के विवाहों का अपना-अपना महत्व है. लेकिन बदलते दौर में ज़्यादातर लोग प्रेम विवाह को ही सबसे बेहतर मानते हैं.

ऐसा इसलिए है क्योंकि शादी के बाद उन्हें एक-दूसरे को जानने या एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाने में ज्यादा कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता. हालांकि, हम यह नहीं कह रहे हैं कि अरेंज मैरिज गलत है, लेकिन जब बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो उनकी पसंद का ध्यान रखना भी माता-पिता की जिम्मेदारियों में से एक है.

Also Read…एशिया कप से पहले BCCI ने किया बड़ा बड़ा ऐलान, जिसने नहीं खेला 1 मैच उसे बनाया टीम इंडिया का कोच

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version